Join Us On WhatsApp

Asian Games: दीपिका के गोल्ड जीतने से गदगद दिनेश कार्तिक, दिल खोलकर की वाइफ की तारीफ

asian-games-dinesh-karthik-is-happy-with-deepika-gold-win-pr

हांगझाऊ. एशियन गेम्स 2023 में दीपिका पल्लीकल और हरिंदर पाल सिंह संधू ने मिक्स्ड डबल्स के फाइनल में गोल्ड मेडल अपने नाम किया। फाइनल मैच में भारत की इस जोड़ी ने मलेशिया की आइफा बिंटी अजमन और मोहम्मद सयाफिक बिन मोहम्मद कमल को धूल चटाई. 35 मिनट तक चले इस मैच में भारतीय जोड़ी ने 11-10 और 11-10 से आसान जीत हासिल की. उनकी इस जीत से टीम इंडिया के क्रिकेटर और दीपिका पल्लीकल के पति दिनेश कार्तिक काफी खुश हैं. क्योंकि वह आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 के लिए कमेंट्री पैनल का हिस्सा हैं। ऐसे में उन्होंने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर अपनी पत्नी का हौसला अफजाई किया.

एशियन गेम्स में संभवत अंतिम बार खेल रही दीपिका ने अपने अभियान का अंत दो पदक के साथ किया।वह ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली महिला टीम का भी हिस्सा थीं. 32 साल की यह खिलाड़ी चार एशियन गेम्स में छह पदक जीत चुकी हैं, जिसमें एक गोल्ड, एक सिल्वर और चार ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं. पत्नी की इस उपलब्धि पर दिनेश कार्तिक ने ट्वीट कर लिखा, 'एक बार फिर से गोल्ड टाइम, 'बहुत ही शानदार दीपिका और हरिंदर और वॉशिंगटन सुंदर को इस वीडियो के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद.'

कार्तिक ने एक और ट्वीट में वॉशिंगटन सुंदर और राहुल त्रिपाठी को टैग करते हुए लिखा, 'बहुत-बहुत धन्यवाद वॉशिंगटन सुंदर और राहुल त्रिपाठी. यह देख कर बहुत अच्छा लगा कि आप सब दीपिका और भारतीय स्क्वैश को सपोर्ट करने गए. यह मेरे लिए बहुत मायने रखता है. मुझे जलन भी हो रही है कि मैं वहां नहीं पहुंच सका, लेकिन क्रिकेट मुझे यह बहुत ही अच्छा लगा कि क्रिकेट से समय निकालकर आप स्क्वैश देखने गए.'

बता दें कि एशियन गेम्स में भारतीय मेंस क्रिकेट टीम भी हिस्सा ले रही है. ऐसे में टीम के खिलाड़ी प्रैक्टिस से समय निकालकर अन्य खेलों से जुड़े खिलाड़ियों को सपोर्ट करने जा रहे हैं. हॉकी मैच में भी भारतीय क्रिकेटर मौजूद थे. भारतीय क्रिकेट टीम का एशियन गेम्स में सेमीफाइनल मुकाबला बांग्लादेश के साथ है. टीम इंडिया ने क्वार्टर फाइनल में नेपाल को हराया था.

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp