Join Us On WhatsApp
BISTRO57

असम के मुख्यमंत्री हेमंत का बयान

Asm ke cm hemnt ka byan

असम के मुख्यमंत्री हेमंत विश्वाशर्मा ने आज बेगूसराय में सभा को संबोधित कर वहीं मुख्यमंत्री ने कहा बिहार हमेशा लोकसभा चुनाव में शत प्रतिशत मोदी जी को देते हैं और इस बार भी मेरा विश्वास है शत प्रतिशत हमें मिलेगा ।

मल्लिकार्जुन खड़गे के बिहार आने पर हेमंत विश्वशर्मा ने कहा यह इंडी गठबंधन है उनका जो एक्सपायरी डेट है वह 4 जून है 4 जून के पहले जितना बैठक करना है वह करने दीजिए 4 जून के बाद उनका बैठक में कौन आएगा कोई आने वाला नहीं है खत्म हो जाएगा मुसलमानों के विशेष आरक्षण की मांग कांग्रेस और लालू के द्वारा किए जाने पर हेमंत विश्व शर्मा ने कहा समीक्षा यही है कि बाबा साहब ने जो आरक्षण का जो व्यवस्था संविधान में रखा है वो जाति के आधार पर शेड्यूल कास्ट और ओबीसी का है।कांग्रेस पार्टी और टीएमसी बंगाल में ओबीसी  के आरक्षण में मुसलमान को बैकडोर एंट्री करवा दिया लालू यादव खुलकर बोल रहे हैं कि मुसलमान को आरक्षण होना चाहिए लेकिन हमारा यह मानना है कि मुसलमान का जो आरक्षण मिल रहा है वह खत्म हो जाना चाहिए कर्नाटक में मिल रहा है वह भी खत्म हो जाना चाहिए बेंगलुरु में जो मिल रहा है वह भी खत्म हो जाना चाहिए और आंध्र प्रदेश में जो मिल रहा है वह भी खत्म होना चाहिएलालू यादव हम बोल रहे हैं कि मिलना चाहिए हम कह रहे आरक्षण मुसलमान को मिल रहा है वह भी हम बंद करें क्योंकि भारत में धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं हो सकता है जाति के आधार पर आरक्षण हो सकता है तो बाबा साहेब के खिलाफ जो भी जाएगा उसका साथ हम लोग जंग लड़ेंगे इंडिया गठबंधन के लोग संविधान का हवाला देकर धर्म के आरक्षण की मांग कर रहे हैं तो हेमंत विश्व शर्मा ने कहा कि संविधान में कौन सा प्रावधान है बाबा साहब के संविधान सभा की बात आपके लिए धर्म के आधार पर भारत में संरक्षण होता ही नहीं है आरक्षण होता ही नहीं यह शेड्यूल टाइप के लिए है और शेड्यूल कास्ट के लिए ओबीसी के लिए है बीजेपी प्रतिबद्ध है कि इन तीनों संरक्षण रहेगा आरक्षण रहेगा इसमे हम संरक्षण देगा लेकिन कोई भी कारण में ओबीसी आरक्षण में मुसलमान का बैक डोर एंट्री हो ही नहीं सकता है और यह अगर होगा तो देश में तो यह देश धर्म के आधार पर बट  जाएगा कुछ बचेगा ही नहीं नाना पटोले का बयान की राम मंदिर का शुद्धि करण करेंगे सरकार आने परयह पुष्टिकरण करता है कि कांग्रेस का कुछ ना कुछ स्कीम राम मंदिर को लेकर है अभी का जो राम मंदिर का है रामलाल है उन्को हजम नहीं हो रहा हैउनको कुछ गड़बड़ी करना है और कांग्रेस  ना कर पाए इसलिए हमें मोदी जी को 400 सीट देना है 400 सीट आने के साथ-साथ हम लोग जो ऑक्यूपाइड कश्मीर है उसे भी भारत में लेंगे जो कृष्ण जन्मभूमि है उसे भी मुक्त करना है हमें 400 सीट में यूनिफॉर्म सिविल कोड लाना है पाक ऑक्यूपाइड का स्लाइड को भारत में लाना है हमारा एजेंडा हैमोदी जी को प्रधानमंत्री के साथ साथ भारत का भी विश्व गुरु बनाना है यह 400 सीट जब हमें मिलेगा तो कृष्ण जन्मभूमि होगा  ज्ञानवापी मस्जिद खत्म हो जाएगा काशी विश्वनाथ का होगा और उससे अधिक भव्य मंदिर बनेगायूनिफॉर्म सिविल कोड बनेगा और मैं तो भगवान को प्रार्थना करता हूं कि 400 सीट के साथ मोदी जी पाक ऑक्यूपाइड कश्मीर को भी भारत में मिला ले औरंगजेब से पीएम की तुलना करने पर हेमंत विश्व शर्मा ने कहा कि हम तो औरंगजेब और बाबर से हमारी नाराजगी है हम लोग फाइट हि बाबर और औरंगजेब की औलाद से कर रहे हैं, हमारा पूरा फाइट उसी के खिलाफ हैतेजस्वी यादव ने कहा है कि बिहार की जो 40 सीट हैं वह 40 सीटों पर हम लोग जीत दर्ज करेंगे असम सीएम ने कहा हमे भी संदेश मिला है इस बार हमे 40 मिलेगा लालू यादव और तेजस्वी को कुछ सीट मिलना है तो उन्हे पाकिस्तान जाना पड़ेगा हमे तो बिहार में हमेशा मिलता है इस बार भी मिलेगा बिहार की जनता का आशीर्वाद हमें और मोदी जी को मिलता रहा लेकिन अगर लालू जी और तेजस्वी जी को अगर लोकसभा जाने का मन है तो उनका दूसरा कंट्री में जाना पड़ेगा मणिशंकर द्वारा यह कहने की पाकिस्तान का सम्मान करना चाहिए नहीं तो परमाणु बम का इस्तेमाल कर सकता है इस पर कहा कि जिस देश को खाने की औकात नहीं है वह बम क्या फेकेगा pm के रोड शो पर तेजस्वी के सवाल पर हेमंत ने कहा तेजस्वी पढ़ा लिखा है फिर भीवह इस तरह की बातें क्यों कर रहे हैं रोड शो करने का मतलब डरना थोड़ी होता है जनता के बीच जाने का मतलब डरना नहीं होता मतलब सोनिया गांधी जैसा होना सही है क्या की तीन जनपद में हीं  रहोराहुल बाबा सोनिया गांधी क्या इस तरह की बातें बोलते हैं तेजस्वी पर हेमंत ने कहा पहले उन्हे ठीक हो जाना चाहिए मैं भगवान से प्रार्थना कर रहा हूं कि पहले उनका बैक पेन ठीक हो जाय

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp