Join Us On WhatsApp

अस्पताल में महिला तांत्रिक ने मरीज का किया झाड़-फूंक, डॉक्टर ने 28 एंटीवेनम इंजेक्शन लगाकर बचाई जान...

आधुनिकता के इस दौर में आज भी लोग अंधविश्वास में कितने जकड़े हुए इसकी आज सुपौल में वानगी देखने को मिली है। दरअसल, सर्पदंश के बाद एक मरीज को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टर द्वारा मरीज का इलाज शुरू किया गया।

Aspatal mein mahila tantrik ne marij ka kiya jhad-phook, doc
महिला तांत्रिक ने मरीज का किया झाड़-फूंक- फोटो : Darsh News

Supaul : आधुनिकता के इस दौर में आज भी लोग अंधविश्वास में कितने जकड़े हुए इसकी आज सुपौल में वानगी देखने को मिली है। दरअसल, सर्पदंश के बाद एक मरीज को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टर द्वारा मरीज का इलाज शुरू किया गया। काफी मशक्कत के बाद शार्पदंश के शिकार मरीज की हालत में सुधार हुई। लेकिन मरीज के परिजन को अस्पताल के दवा से ज्यादा तांत्रिक पर भरोसा देखने को मिला। मरीज के परिजन ने एक झाड़ फूंक करने वाली महिला को बुलाकर अस्पताल के बेड पर ही मरीज का झाड़ फूंक करवाया। हालांकि, अस्पताल प्रसाशन के समझाने बुझाने और सख्ती के बाद झाड़ फूंक करने वाली महिला को वहां से हटा दिया गया। यह तश्वीर राघोपुर रेफरल अस्पताल का है। बताया जा रहा है कि, राघोपुर प्रखण्ड क्षेत्र के हुलास वार्ड 9 निवासी 50 वर्षीय जगदीश सादा को कल खेत में काम करने के दौरान बिषैला सर्प ने काट लिया था। जिसके बाद उसे इलाज के लिए रेफरल अस्पताल राघोपुर लाया गया। जहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने सर्पदंश के शिकार बुजुर्ग का इलाज शुरू किया। वहीं, बताया गया कि, इलाज के दौरान बुजुर्ग को 28 भाइल एंटीवेनम इंजेक्शन लगाया गया। जिसके बाद सर्पदंश के शिकार बुजुर्ग की हालत ठीक हुई।


आपको बता दें कि, इस बीच सर्पदंश के शिकार बुजुर्ग मरीज के परिजनों ने झाड़ फूंक करने वाली एक महिला को अस्पताल बुला लिया और अस्पताल के बेड पर ही महिला तांत्रिक से  झाड़ फूंक करवाना शुरू कर दिया। यह देख अस्पताल प्रशासन के भी होश उड़ गए। जिसके बाद अस्पताल प्रसाशन ने मरीज के परिजनों को ऐसा नहीं करने की हिदायत देते हुए समझा बुझा कर महिला तांत्रिक को वहां से हटाया।


हालांकि, जाहिर सी बात है कि, जब सर्पदंश के शिकार बुजुर्ग को अस्पताल लाया गया तो उसकी हालत काफी गंभीर थी और अस्पताल के डॉक्टर ने काफी मशक्कत से 28 एंटीवेनम इंजेक्शन लगाने के बाद मरीज की स्थिति में सुधार लाया। ऐसे में मरीज के परिजन द्वारा जोड़ जबरदस्ती अस्पताल में झाड़फूंक करने वाली महिला को बुलाकर मरीज का झाड़फूंक कराने से अस्पताल प्रसाशन गुस्से में है। इस मौके पर मौजूद चिकित्सक ने कहा कि, मरीज के परिजन की हरकत से परेशानी बढ़ गई है। फिलहाल, झाड़फूंक करने वाली महिला को भगा दिया गया है। मरीज की हालत स्थिर है। सुधार हो रही है।


सुपौल से अमरेश कुमार की रिपोर्ट 



यह भी पढ़े : https://darsh.news/news/Amit-Shah-ke-khilaf-Rahul-Gandhi-ko-bayan-dena-pada-mehanga-Chaibasa-mein-lagani-padi-haziri-phir-court-ne-315964

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp