Daesh NewsDarshAd

'शर्म भी नहीं आई उनको..' पीएम मोदी ने शर्मनाक बयान पर नीतीश कुमार को घेरा, बिना नाम लिए नीतीश पर बरसे

News Image

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश के गुना में एक जनसभा को संबोधित करते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा. नीतीश कुमार का नाम लिए बिना पीएम मोदी बिहार विधानसभा में महिलाओं को लेकर दिए उनके शर्मनाक बयान पर कांग्रेस सहित सभी विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A.को निशाने पर लिया. पीएम मोदी ने कहा कि I.N.D.I.A अलायंस के एक बहुत बड़े नेता, जो इनका झंडा लेकर घूम रहे हैं. उस नेता ने बिहार विधानसभा में माताओं-बहनों की उपस्थिति में ऐसी भद्दी भाषा में बातें की जिसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती. उन्होंने कहा कि शर्म भी नहीं आई उनको. कितना नीचे गिरेंगे. दुनिया में देश का अपमान करा रहे हैं.'

गुना की रैली में पीएम मोदी ने कहा, "INDIA अलायंस एक भी नेता माताओं-बहनों के भयंकर अपमान के खिलाफ एक शब्द बोलने के लिए तैयार नहीं हुआ. ऐसा दृष्टिकोण रखने वाले आपका भला कर सकते हैं क्या?"

बता दें, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का मंगलवार को विधानसभा में महिलाओं को लेकर दिया गया एक बयान वायरल हो रहा है. उन्होंने बिहार विधानसभा में जातीय गणना पर बोलते समय शादीशुदा जोड़े के फिजिकल रिलेशन पर ऐसा अमर्यादित बयान दिया, जिसे लेकर महिला विधायक भी झेंप गईं. बीजेपी समेत अन्य नेताओं ने नीतीश कुमार को घेरा है.

PM मोदी ने और क्या कहा?

गुना की रैली में पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा, "कांग्रेस ने मध्य प्रदेश में विकास का जो मॉडल विकसित किया था, वो था लापता मॉडल. बिजली, सड़क, पानी, रोजगार, गरीबों के घर लापता थे. विकास भी लापता था. कांग्रेस राज में नौजवानों का भविष्य लापता था, किसानों का कल्याण लापता था."

कांग्रेस के लोग डबल डेंजर

पीएम मोदी ने कहा, "जहां-जहां कांग्रेस सरकार होती है, वहां हर योजना पर रोड़े अटकाती है. जब केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी, तब MP की बीजेपी सरकार के साथ भेदभाव किया जाता था. मध्य प्रदेश में एक तरफ डबल इंजन की सरकार है, तो दूसरी तरफ कांग्रेस के डबल डेंजर लोग हैं."

मुफ्त अनाज पर मुकदमा कराएंगे

पीएम ने कहा, "कांग्रेस वाले परेशान हो गए हैं कि मोदी ने अब 5 साल तक गरीबों के लिए मुफ्त अनाज देने की घोषणा क्यों कर दी है. अब ये चुनाव आयोग जाएंगे, वहां जाकर मोदी के खिलाफ शिकायत करके मुकदमा दर्ज कराएंगे. आप बताइए मुझे कांग्रेस की इन हरकतों से डरना चाहिए?"

Darsh-ad

Scan and join

Description of image