Join Us On WhatsApp

बिहार में दो चरणों में होंगे विधानसभा चुनाव, आचार संहिता हुआ लागू..., पढ़ें पूरी सूची...

बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने तारीखों की घोषणा कर दी है. बिहार में दो चरणों में मतदान कराया जायेगा. मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि बिहार चुनाव की तैयारी पूरी है, देखें पूरी लिस्ट फेज वाइज

Assembly elections will be held in two phases in Bihar
बिहार में दो चरणों में होंगे विधानसभा चुनाव, आचार संहिता हुआ लागू..., पढ़ें पूरी सूची...- फोटो : Darsh News

नई दिल्ली: बिहार में विधानसभा चुनाव की सुगबुगाहट काफी पहले से हो रही है और अब इस पर चुनाव आयोग ने भी अपना मुहर लगा दिया है। बिहार चुनाव की तैयारियों का जायजा लेकर लौटने के बाद सोमवार को मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने एक बिहार चुनाव को लेकर एक प्रेसवार्ता की जिसमें उन्होंने तारीखों की घोषणा कर दी। प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने कहा कि पांच वर्षों के बाद बिहार में अब विधानसभा चुनाव आ रहा है। जैसा कि आप जानते हैं कि चुनाव आयोग एक संवैधानिक संस्था है और चुनाव के अपने कर्तव्य को दो चरणों में निभाती है। पहला चरण है मतदाता सूची बनाना और दूसरे चरण में मतदान करवाना। 24 जून से बिहार में विशेष गहन मतदाता पुनरीक्षण कार्य के तहत मतदाता सूची का शुद्धिकरण किया गया। एक जुलाई को ड्राफ्ट मतदाता सूची जारी की गई और फिर 30 सितंबर को अंतिम मतदाता सूची जारी की गई।

मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि SIR के दौरान लोगों को और राजनीतिक दलों को अपने आपत्ति दर्ज कराने के लिए भी समय दिया गया और अभी भी अगर मतदाता सूची में कहीं कोई गलती हो तो उसके लिए जिलाधिकारी के पास शिकायत दर्ज कराई जा सकती है जबकि अगर किसी का नाम छूट गया होगा तो नामांकन से दस दिन पहले तक जोड़ा जा सकता है। नामांकन खत्म होने के बाद अंतिम मतदाता सूची तैयार होगी और उसी के अधर पर मतदान किया जा सकेगा। अभी मैंने अपनी टीम के साथ बिहार का दौरा किया और उसके आधार निर्णय लिया गया कि आज हम बिहार के चुनाव की तारीखों का एलान करें।

बिहार में हम सभी राजनीतिक दलों से मिले, जिलाधिकारी, एसपी, एसएसपी, आईजी, डीआईजी, डीजीपी, केन्द्रीय बलों के नोडल अधिकारियों के साथ बैठक की। आज मैं आपके माध्यम से बिहार की जनता को बताना चाहता हूं कि इस बार बिहार का चुनाव न केवल मतदाताओं के लिए सरल और सुगम होंगे बल्कि बिहार का चुनाव सबसे अच्छे चुनाव के रूप में परिलक्षित होगी। चुनाव आयोग सभी राजनीतिक दलों, मतदाताओं का सहयोग अपेक्षित करता है। उन्होंने तारीखों की घोषणा से पहले एक प्रेजेंटेशन दिखाया जिसमें उन्होंने बताया कि बिहार में 243 विधानसभा सीट हैं जिसमें एससी के लिए 38और एसटी के लिए 02 सीट रिज़र्व हैं। बिहार में कुल मतदाताओं की संख्या लगभग 42 करोड़ है जिसमें पुरुष करीब 3.92 करोड़, महिलाएं 3.50 करोड़, ट्रांसजेंडर 1725, दिव्यांगजन करीब 7.2 लाख, वृद्धजन करीब 4.04 लाख. पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं की संख्या करीब 14 लाख है। इस बार चुनाव आयोग ने मतदाताओं की सहूलियत के लिए पोलिंग सेंटर पर मतदाताओं की अधिकतम संख्या 1200 रखा है, इस प्रकार बिहार में कुल 90712 बूथ बनाये गए हैं। सभी बूथों का वेब कास्टिंग किया जायेगा। 

मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि दियारा क्षेत्रों में जहां करीब 250 बूथ हैं जहां नाव से पोलिंग पार्टी जाती हैं जबकि घोड़े से सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता की जाती है। हर मतदान केन्द्रों पर विभिन्न प्राथमिक सुविधाएँ मुहैया कराइ जाएँगी जिसमें बिजली, पानी, और शौचालय जैसी व्यवस्थाएं होंगी। बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं को देखते हुए बूथ ग्राउंड फ्लोर पर होंगे साथ ही व्हीलचेयर के साथ वोलंटियर भी होंगे। 85 वर्ष से अधिक के लोग और अधिक बीमार लोग फॉर्म 12D भर कर घर से भी वोट कर सकेंगे। इस दौरान सभी सुरक्षा एजेंसियों को सख्त निर्देश दिया गया है कि किसी भी अपराध के विरुद्ध कोई समझौता नहीं करना है। प्रत्याशी और मतदाताओं को पूरी सुरक्षा दी जाएगी। सोशल मीडिया के द्वारा गलत भ्रम पर भी कार्रवाई की जाएगी और उस पर नजर रखी जाएगी। बिहार के चुनाव तन्त्र के साथ मिल कर 17 नई पहल की जा रही है जो कि बाद में पूरे देश में लागू होंगे। मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने कहा कि पहली बार वोट करने वाले मतदाता या जिनके पता में बदलाव हुआ है वैसे मतदाताओं को नया वोटर कार्ड दिया जायेगा। हमने पूरी तैयारी कर ली है कि मतदाताओं को 15 दिनों के अन्दर वोटर कार्ड उपलब्ध कराया जायेगा। 

मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि बिहार का चुनाव सब चुनाव से बड़ा होता है। इसके लिए बड़ा सिस्टम करता है और लाखों कर्मियों को भी लगाया जाता है। बिहार चुनाव में 4.53 लाख पोलिंग पर्सनल, 9.6 हजार सेक्टर ऑफिसर, 17.8 हजार माइक्रो आब्जर्वर, समेत अन्य कर्मियों को लगाया जायेगा।

इन तारीखों में होंगे विधानसभा चुनाव के लिए मतदान

मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि बिहार का चुनाव दो चरणों में होंगे। 

नोटिफिकेशन: पहले फेज का नोटिफिकेशन 10 अक्टूबर को आएगा जबकि दूसरे का 13 अक्टूबर को। 

नामांकन तिथि: पहले चरण के लिए नामांकन की अंतिम तिथि 17 अक्टूबर होगी जबकि दूसरे चरण के लिए 20 अक्टूबर। 

स्क्रूटनी: पहले फेज के लिए नामांकन की स्क्रूटनी 18 अक्टूबर को होगी जबकि दूसरे फेज के लिए 21 अक्टूबर को

नामांकन वापस लेने की तिथि: पहले फेज के लिए 20 अक्टूबर और दूसरे चरण के लिए 23 अक्टूबर

मतदान: पहले चरण का मतदान 6 नवम्बर को होगा जबकि दूसरे चरण का मतदान 11 नवम्बर को

मतगणना 14 नवम्बर को की जाएगी और चुनाव प्रक्रिया 16 नवम्बर तक पूर्ण कर ली जाएगी।

पहले चरण में यहां होंगे मतदान

पहले फेज में 121 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान होंगे जबकि दूसरे फेज में 122 विधानसभा क्षेत्र में।

पहला फेज
दूसरा फेज

आलमनगर

वाल्मीकि नगर
बिहारीगंजरामनगर (एससी)
सिंहेश्वर (एससी)नरकटियागंज
मधेपुराबगहा
सोनबरसा (एससी)लौरिया
सहरसानौतन
सिमरी बख्तियारपुरचनपटिया
महिषीबेतिया
कुशेश्वर स्थान (एससी)सिकटा
गौरा बौरामरक्सौल
बेनीपुरसुगौली
अलीनगरनरकटिया
दरभंगा ग्रामीणहरसिद्धि (एससी)
दरभंगागोविन्दगंज
हायाघाटकेसरिया
बहादुरपुरकल्यानपुर
केओटीपिपरा
जालेमधुबन
गायघाटमोतिहारी
औराईचिरैया
मीनापुरढाका
बोचहा (एससी)शिवहर
सकरा (एससी)रिगा
कुढ़नीबथनाहा (एससी)
मुजफ्फरपुरपरिहार
कांटीसुरसंड
बरुराजबाजपट्टी
पारूसीतामढ़ी
साहेबगंजरुन्नीसैदपुर
बैकुंठपुरबेलसंड
बरौलीहरलाखी
गोपालगंजबेनीपट्टी
कुचायकोटखजौली
भोरे (एससी)बाबूबरही
हथुआबिस्फी
सिवानमधुबनी
जीरादेईराजनगर (एससी)
दरौली (एससी)झंझारपुर
रघुनाथपुरफुलपरास
दरौंदालौकहा
बरहियानिर्मली
गोरियाकोठीपिपरा
महाराजगंजसुपौल
एकमात्रिवेणीगंज (एससी)
मांझीछातापुर
बनियापुररानीगंज (एससी)
तरैयाफारबिसगंज
मढ़ौराअररिया
छपराजोकीहाट
गरखा (एससी) सिकटी
अमनौरबहादुरगंज
परसा ठाकुरगंज
सोनपुरकिशनगंज
हाजीपुरकोचाधामन
लालगंजअमौर
वैशालीबैसी
महुआक़स्बा
राजा पाकर (एससी)बनमनखी (एससी)
राघोपुररुपौली
महनारधमदाहा
पातेपुर (एससी)पूर्णिया
कल्यानपुर (एससी)कटिहार
वारिसनगरकदवा
समस्तीपुरबलरामपुर
उजियारपुरप्राणपुर
मोरवामनिहारी (एसटी)
सरायरंजनबरारी
मोहिउद्दीननगरकोढ़ा (एससी)
बिभूतिपुरबिहपुर
रोसड़ा (एससी)गोपालपुर
हसनपुरपीरपैंती (एससी)
चेरियाबरियारपुरकहलगांव
बछवाड़ाभागलपुर
तेघड़ासुल्तानगंज
मटिहानीनाथनगर
साहेबपुर कमालअमरपुर
बेगूसरायधोरैया (एससी)
बखरी (एससी)बांका
अलौली (एससी)कटोरिया (एसटी)
खगड़ियाबेलहर
बेल्दौड़रामगढ
परबत्तामोहनिया (एससी)
तारापुरभभुआ
मुंगेरचैनपुर
जमालपुरचेनारी (एससी)
सूर्यगढ़ासासाराम
लखीसरायकरगहर
शेखपुरादिनारा
बरबीघानोखा
अस्थावांडेहरी
बिहारशरीफकारकाट
राजगीर (एससी)अरवल
इस्लामपुरकुर्था
हिलसाजहानाबाद
नालंदाघोसी
हरनौतमखदुमपुर (एससी)
मोकामागोह
बाढ़ओबरा
बख्तियारपुरनबीनगर
दीघाकुटुन्बा (एससी)
बांकीपुरऔरंगाबाद
कुम्हराररफीगंज
पटना साहिबगुरुआ
फतुहाशेरघाटी
दानापुरइमामगंज (एससी)
मनेरबाराचट्टी (एससी)
फुलवारी (एससी)बोधगया
मसौढ़ी (एससी)गया टाउन
पालीगंजटिकारी
बिक्रमबेलागंज
संदेशअतरी
बरहारावजीरगंज
आरारजौली (एससी)
अगिआंव (एससी)हिसुआ
तरारीनवादा
जगदीशपुरगोविंदपुर
शाहपुरवारसलीगंज
ब्रह्मपुरजमुई
बक्सरझाझा
डुमरांवचकाई
राजपुर (एससी)नरपतगंज

सिकंदरा

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp