Join Us On WhatsApp

विधानसभा की कार्यवाही हुई शुरु, एनडीए सरकार के विश्वासमत की अग्निपरीक्षा आज

Assembly proceedings begin, litmus test for NDA government's

पिछले दिनों से सियासत में चल रही तमाम गहमागहमी के बीच आज वह दिन आ ही गया जिसका बड़े ही बेसब्री से इंतजार किया जा रहा था. बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में 15 दिन पहले गठित एनडीए सरकार के विश्वासमत की आज अग्निपरीक्षा है. जिसको लेकर जिले की प्रशासन हाई अलर्ट पर है. बिहार विधानसभा की कार्यवाही शुरु हो गई है और तमाम पार्टियों के विधायक पहुंच गए हैं.   

बता दें कि, नीतीश सरकार को बिहार विधानसभा में फ्लोर टेस्ट पास करना होगा. जिसके समर्थन और खिलाफ में विधायक मतदान करेंगे. सीएम नीतीश कुमार समेत दोनो डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा विधानसभा पहुंच चुके हैं. वहीं बीजेपी, जेडीयू और आरजेडी के सभी विधायक विधानसभा पहुंच गए हैं. सीएम नीतीश ने विधानसबा पहुंच कर पार्टी विधायकों का अभिनंदन स्वीकार किया.

घधर, तेजस्वी यादव और तेज प्रताप भी फ्लोर टेस्ट में शामिल होने के लिए विधानसभा पहुंचे हैं. इस बीच विजय सिन्हा ने कहा कि, तेजस्वी अपने किसी भी खेला में सफल नहीं होंगे. वहीं सम्राट चौधरी ने कहा कि वो तेजस्वी के लिए खिलौना लेकर आए हैं. वहीं जदयू के दो विधायक भी थोड़ी देर में पटना पहुंच रहे हैं. दरअसल, जेडीयू के विधायक संजीव कुमार और बीमा भारती विधानसभा नहीं पहुंचे हैं. वहीं, आरजेडी से नीलम देवी और चेतन आनंद अब तक विधानसभा नहीं पहुंचे हैं. इसके साथ ही बीजेपी से मिश्री लाल भी विधानसभा नही पहुंचे हैं.

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp