Join Us On WhatsApp

लाख टकिया इनामी अपराधी का सहयोगी गिरफ्तार, AK-47 भी बरामद

Associate of a criminal with a reward of one lakh rupees arr

SAHARSA-कोशी दियारा क्षेत्र में सहरसा पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी मिली है.AK-47 एवं पिस्टल के साथ अपराधी को गिरफ्तार किया गया है.

इस सम्बन्ध में एसपी हिमांशु ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी कोशी दियारा क्षेत्र में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में हैं. सूचना के सत्यापन के लिए पुलिस जब पहुंची तो सूचना सत्य पाया गया। फिर चेकिंग लगाया तो अपराधी भागने की कोशिश करने लगा और पुलिस को देखकर फायरिंग करने लगा। तत्काल पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक AK-47 एवं 9 mm के पिस्टल के साथ एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया।शेष अपराधी भागने में सफल हो गए ।

 गिरफ्तार अपराधी  का नाम सुभाष यादव जिसको Ak 47 एवं  9mm पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया गया।फरार अपराधी में एक साधु यादव था जिस परपु लिस ने एक लाख का इनाम घोषित कर रखा था।

 सहरसा से नीरज की रिपोर्ट 

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp