प्रदेश के मुखिया नीतीश कुमार के द्वारा आज जनता का दरबार लगाया गया. इस दौरान कई विभागों से जुड़े शिकायतों को सुना गया. इसके साथ ही ऑन द स्पॉट निपटारा भी कर दिया गया. लेकिन, इस बार का पूरा सेशन म्यूट रहा. दरअसल, जब जनता दरबार शुरू हुआ तब सब कुछ ठीक था. लेकिन, चंद मिनटों के बाद ही ऑडियो में खराबी आ गई और अचानक सब कुछ सुनाई देना बंद हो गया. काफी देर तक आवाज नहीं आने के बाद मीडियाकर्मियों ने इसकी शिकायत सीएम के सूचना जन संपर्क पदाधिकारी को की.
लेकिन, शिकायत के बावजूद कोई एक्शन नहीं लिया गया. पत्रकारों के द्वारा शिकायत करने के बावजूद समस्या दूर नहीं हुई और पूरा का पूरा सेशन म्यूट ही रहा. हालांकि, अधिकारियों की ओर से तकनीकी त्रुटि का हवाला दिया गया. तकनीकी त्रुटि के कारण ही जनता दरबार का पूरा सेशन म्यूट रहा और किसी को भी कुछ सुनाई नहीं दिया. बता दें कि, आज जनता के दरबार में शिक्षा, स्वास्थ्य, भूमि सुधार, गृह, समाज कल्याण समेत कई विभागों से जुड़ी शिकायतें सुनी गई.
इसके साथ ही फरियादियों की समस्याओं का जनता के दरबार में जितने भी मंत्री और अधिकारी मौजूद थे, उनके तरफ से निपटारा भी किया गया. वहीं, इस दौरान शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक और शिक्षा मंत्री प्रो. चंद्रशेखर भी मौजूद थे. इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अधिकारियों को आदेश भी दिया लेकिन अचानक ऑडियो खराब हो जाने के कारण लाइव प्रसारण पूरी तरह म्यूट ही रहा.