Daesh NewsDarshAd

मंत्री के दौरा के बाद औरंगाबाद पुलिस का बड़ा खुलासा, 12 IED बम किया बरामद..

News Image

Aurangabad -बिहार सरकार के पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री डॉ. प्रेम कुमार के औरंगाबाद के अति नक्सल प्रभावित मदनपुर के भीतरधोकरी में मंगलवार को दोपहर वृक्षविहीन पहाड़ों को हरा भरा बनाने के पायलट प्रोजेक्ट अरण्य-एक आकाशीय वृक्षारोपण  की शुरुआत की. मंत्री के जाने के बाद पुलिस ने बड़ी साज़िश का खुलासा किया.

 पुलिस के मुताबिक इसी इलाके में नक्सल विरोधी अभियान में पचरुखिया एवं अकराहट के जंगल से कुल 12 बेहद शक्तिशाली प्रेशर आईईडी बरामद किया गया है। पुलिस ने बरामद  आईईडी को मौके पर ही विस्फोट कर विनष्ट कर दिया है। माना जा रहा है कि पुलिस ने मंत्री के कार्यक्रम में विघ्न नही आने देने को लेकर ही मंत्री के कार्यक्रम से चले जाने के बाद किया है। औरंगाबाद के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी(एसडीपीओ)-2 अमित कुमार ने बताया कि  नक्सलियों की गतिविधि पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक स्वपना गौतम मेश्राम के निर्देश पर उनके नेतृत्व में मदनपुर थाना की पुलिस केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल सीआरपीएफ की कोबरा-205 वाहिनी के अपर कमांडेट उपेन्द्र प्रताप सिंह के साथ मदनपुर थाना के पचरुखिया एवं अकराहट के जंगल के आसपास कुछ प्वाईंट्स को चिन्हित कर नक्सल गतिविधियों के विरुद्ध संयुक्त रुप से छापामारी अभियान चलाया गया था..

 औरंगाबाद से गणेश की रिपोर्ट

Darsh-ad

Scan and join

Description of image