Daesh News

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर पैट कमिंस बने IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी, जानिए किस टीम ने खरीदा

आईपीएल 2024 का मिनी ऑक्शन दुबई के कोका-कोला एरिना में हुआ. इस बीच बड़ी खबर है कि, ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी पैट कमिंस IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं. बता दें कि, इससे पहले आईपीएल के इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी सैम करन थे, जो साढ़े 18 करोड़ में बिके थे. वहीं, अब ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी पैट कमिंस सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं. वहीं, इस मिनी ऑक्शन में 332 खिलाड़ियों की किस्मत का फैसला हो रहा है, जिसमें 216 भारतीय और 116 विदेशी प्लेयर्स हैं. इन 332 खिलाड़ियों को 19 सेट में विभाजित किया गया है. लिस्ट में 23 प्लेयर ऐसे हैं, जिनका बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए है. इनमें 3 भारतीय हर्षल पटेल, शार्दुल ठाकुर और उमेश यादव हैं.

SRH ने पैट कमिंस को खरीदा

जानकारी के मुताबिक, ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी पैट कमिंस का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए था. कमिंस पर पहली बोली चेन्नई सुपर किंग्स ने लगाई. इसके बाद मुंबई इंडियंस ने बोली लगानी शुरू की. इन दोनों केबीच 4.80 करोड़ रुपए तक बोली लगी. इसके बाद आरसीबी गेम में आ गई. चेन्नई 7.60 करोड़ रुपए तक बोली में रही. इसके बाद सनराइजर्स हैदराबाद ने टक्कर लेनी शुरू की. अंत में सनराइजर्स हैदराबाद ने बाजी मार ली. कमिंस आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने. उन्हें हैदराबाद ने 20.50 करोड़ रुपए में खरीदा. 

 

शार्दुल-रचिन-करुण का ऐसा रहा सीन

वहीं, भारतीय खिलाड़ियों की बात करें तो भारत के स्टार ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर को चेन्नई सुपर किंग्स ने 4 करोड़ रुपये में खरीदा. शार्दुल का बेस प्राइज 2 करोड़ रुपये था. 50 लाख बेस प्राइज वाले रचिन रवींद्र को चेन्नई सुपर किंग्स ने 1 करोड़ 80 लाख रुपये में खरीदा. भारतीय खिलाड़ी करुण नायर अनसोल्ड रहे. उनका बेस प्राइस 50 लाख रुपए था. मनीष पांडे भी अनसोल्ड रहे. उनका बेस प्राइस 50 लाख रुपए था. इधर, वहीं अफगानिस्तान के ऑलराउंडर अजमतुल्लाह उमरजई 50 लाख में बिके. उन्हें गुजरात टाइटंस ने खरीदा. न्यूजीलैंड के इस ऑलराउंडर खिलाड़ी ने 2023 वर्ल्ड कप में धमाकेदार प्रदर्शन किया था. 

अब तक चेन्नई ने तीन खिलाड़ी खरीदे

इधर, अभी तक के ऑक्शन को देखें तो चेन्नई ने तीन खिलाड़ी खरीदे हैं. उसने डेरिल मिशेल को 14 करोड़ रुपए में खरीदा. रचिन रवींद्र को 1.80 करोड़ रुपए में खरीदा. वहीं शार्दुल ठाकुर को 4 करोड़ रुपए में खरीदा. हैदराबाद ने तीन खिलाड़ी खरीदे. पैट कमिंस को 20.50 करोड़ रुपए में खरीदा. ट्रेविस हेड को 6.80 करोड़ रुपए में खरीदा. वहीं वानिंदु हसरंगा को 1.50 करोड़ रुपए में खरीदा. पंजाब ने क्रिस वोक्स और हर्षल पटेल को खरीदा. हर्षल 11.75 करोड़ रुपए में बिके. राजस्थान ने रोवमैन पॉवेल पर दांव लगाया है. दिल्ली ने हैरी ब्रूक को और मुंबई ने गेराल्ड कोएट्जी को खरीदा है.

Scan and join

Description of image