Join Us On WhatsApp
BISTRO57

राजधानी में ऑटो और ई-रिक्शा चालकों की हड़ताल आज, बस में ढूंस-ढूंस कर भरे यात्री

Auto and e-rickshaw drivers strike in the capital today, bus

राजधानी पटना में आज ऑटो चालकों और ई-रिक्शा चालकों ने हड़ताल कर दी है. जिसका खामियाजा यात्रियों को झेलना पड़ रहा है. बता दें कि, ऑटो चालकों और ई-रिक्शा चालकों के द्वारा यह हड़ताल पटना जंक्शन स्थित टाटा पार्क ऑटो स्टैंड को हटाने के विरोध में किया गया है. जिसके कारण नाला रोड, हनुमान नगर, बाजार समिति, पटना सिटी, कंकड़बाग, अगमकुंआ के साथ-साथ पूर्वी क्षेत्र के यात्रियों को अपने गंतव्य स्थान तक जाने के लिए भारी मशक्कत करनी पड़ रही है. दरअसल, चालकों की मांग है कि, जब तक ऑटो चालकों के लिए स्टैंड की वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की जायेगी, हड़ताल जारी रहेगी.

बता दें कि, पिछले दिनों मानसून सक्रीय रहने के कारण झमाझम बारिश हुई. मौसम भी खुशनुमा हो गया. लेकिन, अब एक बार फिर से बारिश नदारद होने की वजह से भीषण गर्मी और धूप लोगों को झेलना पड़ रहा है. ऐसे में ऑटो और ई-रिक्शा चालकों के हड़ताल की वजह से लोगों को और भी परेशानी झेलनी पड़ रही है. सुबह से ही कड़ी धूप, ऊपर से हड़ताल ने लोगों की हालत खराब कर दी है. हालांकि, इस रूट पर बस का संचालन जारी है. लेकिन, बस में भी यात्रियों की भारी भीड़ जुट जा रही है. बसों में यात्रियों को ढूंस-ढूंस कर बैठाया जा रहा है. 

यात्रियों के सामने यह भी समस्या आ पड़ी है कि, एक-दो ऑटो चल भी रहे हैं तो उनसे मनमाना भाड़ा वसूला जा रहा है. दूसरी तरफ बिहार राज्य ऑटो रिक्शा ऑटो चालक संघ ने शनिवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल का एलान करते हुए कहा है कि, पटना जंक्शन से पूर्वी रूट पर ऑटो और ई-रिक्शा नहीं चलेंगे. उनका यह भी कहना है कि, जब तक ऑटो चालकों के लिए स्टैंड की वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की जायेगी, हड़ताल जारी रहेगी. इस दौरान उन्होंने ऑटो चालक और ई-रिक्शा चालक के साथ बदसलूकी करने की भी बात कही. हालांकि, यह तो देखने वाली बात होगी कि, आखिर कब तक ऑटो और ई-रिक्शा चालकों की हड़ताल जारी रहती है.

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp