DESK- बड़ी खबर सीतामढ़ी से है,जहां एक हाईवा ने ऑटो को रौंद दिया, जिसमें और टॉप पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. मौके पर तीन लोगों की मौत हो गई,वहीं 6 अन्य लोग घायल हो गए। घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार नगर थाना क्षेत्र के मोहनपुर स्थित पेट्रोल पंप के समीप तेज रफ्तार हाईवा ने एक सवारी से भरी ऑटो को रौंद दिया। जिसमें एक आठ वर्षीय बच्ची समेत तीन की मौत हो गयी। वहीं इस हादसे में छह से अधिक गंभीर स्थिति में जख्मी हो गए। इस हादसे के बाद स्थानीय लोगों की मदद से सभी को आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जहां तीन को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं छह गंभीर लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया। मृतक नेपाल का निवासी है.
हादसे की सूचना पर नगर थानेदार के साथ ही एसडीपीओ सदर रामकृष्णा मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू की .