Daesh NewsDarshAd

ऑल इंडिया रोड ट्रांसपोर्ट ने दी सरकार को चेतावनी

News Image

 बिहार सरकार परिवहन विभाग द्वारा बिहार के प्रमुख शहरों में ऑटो एवं ई रिक्शा को कलर कोडिंग के माध्यम से रुट में परिचालित करवाने के फैसले के विरोध समेत अन्य 17 सूत्री मांगों को लेकर ऑल इंडिया रोड ट्रांसपोर्ट वर्कर्स फेडरेशन के द्वारा महाधरणा का आयोजन किया गया। धरना का नेतृत्व राजकुमार झा ने किया। जिसमें हजारों की संख्या में ऑटो,ई रिक्शा एवं मोटर कैब के चालकों ने भाग लिया !धरना में पटना के चालको के अलावा बिहार के सभी जिलों से ऑटो एवं ई रिक्शा चालकों के यूनियन के प्रतिनिधि, बस एवं मिनी बस के प्रतिनिधि ,ट्रक एवं टैंकलौरी के प्रतिनिधि भी शामिल हुए ।धरना की अध्यक्षता बिहार फेडरेशन के अध्यक्ष चुन्नू सिंह ने किया जबकि संचालन पटना नीला ऑटो रिक्शा चालक संघ के अध्यक्ष पप्पू यादव ने की ! धरना का विधिवत उद्घाटन फेडरेशन के राष्ट्रीय महासचिव आर लक्षमैया ने किया। धरना को संबोधित करते हुए CITU के राष्ट्रीय सचिव ने कहा कि सरकार परिवहन उद्योग को तबाह कर उसे निजी हांथो में सौपना चाहती है मगर CITU परिवहन कर्मियों के हर आंदोलन में मजबूती के साथ खड़ा है! धरना में CPIM के विधायक डॉ0 सत्येन्द्र यादव सीतामढ़ी बाजपट्टी से राजद के विधायक मुकेश कुमार भी प्रदर्शनकारियों के समर्थन में धरनास्थल पहुचे और चालकों के उत्साह को बढ़ाया। विधायको ने अपने संबोधन में कहा कि सरकार के इस नए कानून से ऑटो एवं ई रिक्शा चालकों के रोजगार पूरी तरह से बर्बाद हो जाएगा। लोग कर्ज नहीं चूक पाएंगे ,भुखमरी की इस्थिति पैदा हो जाएगी। उन्होंने चालको को आश्वस्त किया कि आप लोग एकता के साथ सड़कों पर संघर्ष कीजिए हमलोग बिधान सभा के शून्यकाल शुरू होते ही बिधान सभा मे आपकी आवाज उठाएंगे।धरना के माध्यम से सरकार को चेतावनी देते हुए राजकुमार झा ने कहा कि अगर सरकार हमारी मांगो पर गंभीरता पूर्वक बिचार नही करती है तो आने वाले दिनों में हम पूरे बिहार में बड़ा आंदोलन खड़ा करेंगे! धरना के बाद फेडरेशन के एक प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी से मिलकर अपना ज्ञापन सौपा! धरना को पटना जिला के महासचिव  बिजली प्रसाद,कार्यकारी अध्यक्ष रबिन्द्र तिवारी, पटना जिला ई रिक्शा चालक संघ के सचिव हिमांशु कुमार, बिहार स्टेट मोटर कैब यूनियन के महासचिव कन्हैया कुमार,ई रिक्शा कल्याण समिति के अध्यक्ष रविरंजन सोनी,भागलपुर ई रिक्शा चालक संघ से रंजीत कुमार, मुजफ्फरपुर ऑटो कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष ए0 आर0 अन्नू ,मो इलू, कटिहार से अजित कुमार, किशनगंज से चंचल मुखर्जी,मो शैडयूल,बिहार मिनीडोर एसोशिएशन से चंद्रभूषण श्रीवास्तव आदि नेताओं ने संबोधित किया।

Darsh-ad

Scan and join

Description of image