राजधानी पटना में लगातार बढ़ते अपराध को देखते हुए पटना पुलिस ने बड़ा निर्देश जारी किया है। पटना पुलिस ने पटना के तमाम ऑटो संघो को निर्देशित करते हुए सभी ऑटो पर पुलिस कोड ऑटो चालक का मोबाइल नंबर व नाम एवं ऑटो के मालिक का मोबाइल नंबर व नाम लिखने का निर्देश जारी किया है। दरअसल लगातार राजधानी पटना में ऑटो यात्रियों से लूट व छिनतई की घटना की शिकायतें पटना पुलिस को मिल रही है जिसे देखते हुए पटना पुलिस के द्वारा यह निर्देश जारी किया गया है। हालांकि इस मामले में पटना ऑटो संघ के प्रदेश अध्यक्ष पप्पू यादव ने कहा है कि संघ की ओर से लगातार यह प्रयास किया जा रहा है की पटना में चलने वाले किसी भी ऑटो पर सवारियों को कोई दिक्कत ना हो। हालांकि पुलिस की इस पहल को उन्होंने सराहा है और कहां है की ऑटो चालक संघ पुलिस प्रशासन के द्वारा जारी किए गए इस निर्देश का पूरी तरह से पालन करेगी ।इसके साथ ही उन्होंने यात्रियों से भी आग्रह किया है की अपनी यात्रा के दौरान ऑटो का नंबर पुलिस कोड को एक बार जरूर देख ले। ताकि अगर किसी भी तरह की कोई परेशानी हो तो दोषियों पर कार्रवाई की जा सके। ऑटो संघ ने पटना पुलिस प्रशासन के साथ कदम से कदम मिलाकर चने की बात कही है।