Join Us On WhatsApp

Avneet Kaur ने कर ली सगाई ,सोशल मीडिया पर डाला सस्पेंस वाला तस्वीर

Avneet Kaur Engagement

Avneet Kaur हमेशा से ही सोशल मीडिया पर ट्रेंड करती रही हैं.हमेशा उनको स्टाइल और लुक को लोग पसंद करते हैं.ऐसे में एक्ट्रेस एक बार फिर से सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही हैं ऐसा इस लिए क्योंकि जो फोटोज एक्ट्रेस ने शेयर की है उसमें वो अपने रिंग फिंगर को दिखाती नजारा आ रही हैं. इस तस्वीरों को देखकर अब सब यही बोल रहे हैं की एक्ट्रेस ने सगाई कर ली है. बता दे की एक्ट्रेस ने तस्वीरों में  डायमंड रिंग फ्लॉन्ट किया है.एक्ट्रेस के इस पोस्ट के बाद अब कयासों का बाजार गरम हो गया है .क्योंकि उन्होंने तस्वीर को डाली है साथ में एक सस्पेंस वाला कैप्शन भी लिख दिया है .

Avneet Kaur ने जो तस्वीर डाली है उनमें वो बेहद खूबसूरत दिख रही हैं.उन्होंने बेबी पिंक कलर का शर्ट और वाइट पन्त जैसा कुछ कैर्री किया है जो बहुत क्लासी लुक दे रहा है. बता दे की एक्ट्रेस ने दसूरे जो तस्वीर डाली है उसमे वो अपने हाथ में पहने हुए डायमंड के रिंग को दिखा रही हैं. वही उसके साथ उन्होंने कटियन डाला है "अच्छी चीजों को समय लगता है. इस यूनियन के बारे में दुनिया को बताने का इंतजार नहीं कर पा रही हूं".बताते चले की जबसे अवनीत ने अपने सोशल मीडिया पर तस्वीरें डाली है तबसे लगातार उनके फैंस सवालों की लड़ी लगा कर बैठ गए हैं.

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp