Daesh NewsDarshAd

फ्रांस में आयोजित पैरालिंपिक में अवनी ने लगातार दूसरी बार गोल्ड जीतकर रचा इतिहास..

News Image

Sports Desk- फ्रांस में आयोजित पैरालंपिक में भारतीय खिलाड़ियों का बेहतर प्रदर्शन लगातार जारी है. इस कड़ी में अवनी ने 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में अपने स्वर्ण पदक जीत का इतिहास रचा है. उसने 2020 के पैरा ओलंपिक में भी गोल्ड मेडल जीता था.

 इसके साथ ही भारत को कई अन्य पदक भी मिले. भारतीय टीम ने एक स्वर्ण एक रजत और तीन कांस्य पदक जीते हैं.

 किस उपलब्धि से अवनी काफी उत्साहित हैं मीडिया से बात करते हुए अवनी ने कहा

मैंने कभी नहीं सोचा था, यह उपलब्धि है मैं हासिल कर पाऊंगी. मैं बस दिन में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के बारे में सोच रही थी। मुझे खुशी है कि मैं अपने देश के लिए स्वर्ण पदक जीतने में सफल रही। इसने देश की अन्य महिलाओं के लिए ‘बैरियर’ तोड़ दिया। वे अब सोच सकती हैं कि ‘भारत में महिलायें भी स्वर्ण जीत सकती हैं’। मैं आभारी हूं कि मैं ऐसा करने वाली पहली महिला हूं।'

Darsh-ad
Darsh-ad
Darsh-ad

Scan and join

Description of image