Join Us On WhatsApp

अयोध्या रेप कांड: सपा नेता मोईद खान के यहां फिर पहुंचा बुलडोजर, मल्टी कॉम्प्लेक्स की काटी गई बिजली

Ayodhya rape case: Bulldozer again reaches SP leader Moeed K

अयोध्या रेप कांड के आरोपी समाजवादी पार्टी नेता मोईद खान के मल्टी कॉम्प्लेक्स पर आज बुलडोजर का एक्शन हो सकता है. प्रशासन अबतक बैंक के शिफ्ट होने का इंतजार कर रहा था. अब बैंक दूसरी जगह शिफ्ट हो गई है. इसके अलावा अन्य कॉम्प्लेक्स में चल रहे दूसरे प्रतिष्ठानों को भी खाली करवा लिया गया है. इस कॉम्प्लेक्स से बिजली भी काट दी गई है, जिसके बाद अब किसी भी समय बुलडोजर का एक्शन शुरू हो सकता है. इस मामले को लेकर प्रदेश की राजनीति खूब गरमाई हुई है. बताया गया है कि इस मल्टी कॉम्प्लेक्स का एक तिहाई हिस्सा अवैध बना हुआ है, जिसकी जद में सरकारी बैंक भी आ रहा था, जिसके बाद प्रशासन की ओर से अवैध हिस्से में चल रही दुकानों पर नोटिस चस्पा कर दिया था. इसके बाद से ही लोगों ने यहां से दुकानें खाली करना शुरू कर दिया गया था और अब यहां से बैंक समेत सभा दुकानें खाली हो गई हैं. अब किसी भी समय इस अवैध कॉम्प्लेक्स पर बुलडोजर की कार्रवाई शुरू की जा सकती है. बुलडोजर एक्शन से पहले सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा चुके हैं. इससे पहले मोईद खान की बेकरी को भी बुलडोजर से ढहा दिया गया है.

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp