Join Us On WhatsApp

अत्याधुनिक सुविधा से लैस होगा नया समाहरणालय:आयुक्त

Ayukt nirikashan

बुधवार को पटना प्रमंडलीय आयुक्त कुमार रवि ने पटना समाहरणालय के नए भवन के निर्माण कार्य में प्रगति की समीक्षा की तथा अद्यतन स्थिति का जायजा लिया। बैठक का आयोजन भवन निर्माण विभाग के सभाकक्ष में किया गया था।ज़िलाधिकारी, पटना डॉ. चन्द्रशेखर सिंह ने आयुक्त के संज्ञान में निर्माण कार्यों में प्रगति के बारे में जानकारी दी।आयुक्त-सह-सचिव ने फ्लोरवाईज एवं ब्लॉकवाइज़ टाईमलाईन के अनुसार प्रगति, प्रवेश-निकास कन्ट्रोल, आपातकालीन स्थिति में व्यवस्थित निकासी की सुविधा, अन्य सुरक्षात्मक एवं आपातकालीन व्यवस्था, अग्नि सुरक्षा, पीएएस एवं इंटरकॉम की व्यवस्था, शौचालय, वेंटिलेशन, प्रकाश, कॉमन एरिया सहित सभी बिन्दुओं पर एक-एक कर समीक्षा किया तथा पदाधिकारियों को आवश्यक निदेश दिया।आयुक्त कुमार रवि ने कहा कि नए समाहरणालय भवन का निर्माण कार्य 18 मई, 2022 को प्रारंभ किया गया था। जिलेवासियों को जल्द यह सौगात मिलेगा।आयुक्त श्री रवि ने कहा कि निर्माण कार्य तेज़ी से हो रहा है। उन्होंने कहा कि यहाँ आम जनता के लिए उत्कृष्ट सुविधा रहेगी। बैठने के लिए पर्याप्त जगह के साथ-साथ शौचालय एवं पेयजल की बेहतरीन व्यवस्था रहेगी। मुख्य भवन में 39 विभाग संचालित होगा। समाहरणालय में बेसमेन्ट एवं भूतल के अलावा पाँच फ्लोर होगा। केन्द्रीय समाहरणालय भवन के अतिरिक्त परिसर में दो और ब्लॉक- एसडीओ एवं डीडीसी ब्लॉक तथा डिस्ट्रिक्ट बोर्ड ऑफिस एवं बहुउपयोगी (मल्टी-यूटिलिटी) भवन ब्लॉक रहेगा। एसडीओ एवं डीडीसी ब्लॉक में बेसमेन्ट एवं भूतल के अलावा चार फ्लोर होगा।

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp