पटना के प्रमंडलीय आयुक्त कुमार रवि के निर्देश पर राजधानी पटना के सभी अंचलों मेंअतिक्रमण हटाओ अभियान जारी है ।तीसरे फेज में जारी अभियान 13 अगस्त तक जारी रहेगा। अभियान को सफल बनाने के लिए प्रमंडलीय आयुक्त ने पटना के जिलाधिकारी,एसएसपी एवं नगर निगम के अधिकारियों को विशेष निर्देश दिया है अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान किसी तरह की कोई समस्या उत्पन्न ना हो इसका ध्यान में रखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस बल एवं नगर निगम के कर्मियों को लगाया गया है। बता दे कि पिछले एक महीने से लगातार राजधानी के अलग-अलग अंचलों में अवैध रूप से चल रहे दुकानों पर कानून का डंडा चलता आ रहा है प्रमंडलीय आयुक्त ने कहा है की एक स्थान से अतिक्रमण हटाने के बाद पुनः इसकी पुनरावृत्ति ना हो इसका भी विशेष ख्याल संबंधित पदाधिकारी को रखने का निर्देश दिया है। अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत प्रतिदिन अवैध दुकानदारों से लाखों रुपए जुर्माना के रूप में वसूला जा रहा है। लेकिन, अतिक्रमणकारियों के द्वारा पुन अतिक्रमण किया जा रहा है जिस पर प्रमंडलीय आयुक्त ने गंभीरता से कार्रवाई करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिया है। आयुक्त के निर्देश पर सोमवार को पटना के बांकीपुर अंचल, पाटलिपुत्र आंचल सहित कई अंचलों में अतिक्रमण हटाने का कार्य किया गया है इसके साथ ही अतिक्रमणकारियों को पुन अतिक्रमण न करने की चेतावनी दी गई है।