Join Us On WhatsApp

चेहल्लुम व जन्माष्टमी को लेकर आयुक्त ने ही बैठक

Ayukt on festival

श्री कृष्ण जन्माष्टमी एवं चेहल्लुम को लेकर पटना के आयुक्त कार्यालय में एक बैठक आहूत की गई। बैठक में सभी जिला पदाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक शामिल रहे ।इस मौके पर प्रमंडलीय आयुक्त मयंक वरवड़े एवं आईजी गरिमा मल्लिक ने चेहल्लुम एवं श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व को शांति एवं सौहाद्र के साथ मनाए जाने के लिए संबंधित पदाधिकारी को कई आवश्यक निर्देश दिए हैं। बता दे की चेहल्लुम का पर्व 25 अगस्त जबकि जन्माष्टमी 26 अगस्त को मनाया जाने की संभावना है ।विधि व्यवस्था संधारण के लिए जिला बार तैयारी की समीक्षा भी की गई। प्रमंडलीय आयुक्त एवं डीआईजी के द्वारा सभी जिलों के संवेदनशील इलाकों को चिन्हित कर पुलिस फोर्स की तैनाती करने का निर्देश दिया है, चेहल्लुम जन्माष्टमी को लेकर निकाले जाने वाले जुलूस का वीडियो ग्राफी करने के साथ ही पुलिस की स्कॉट टीम को शामिल रखने का निर्देश दिया गया है।प्रमंडलीय आयुक्त ने कहा है कि पर्व त्यौहार के दौरान लाउडस्पीकर, साउंड बॉक्स द्वारा निर्धारित मानक से उच्च डेसीबल में ध्वनि का उत्सर्जन किए जाने के कारण ध्वनि प्रदूषण होता है इसलिए ज्यादा डेसिबल से ध्वनि विस्तारक यंत्र के उपयोग न करने की अपील लोगों से की है। पुलिस प्रशासन के द्वारा दिए गए निर्देश का अनुपालन नहीं करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश संबंधित जिला पुलिस पदाधिकारी को दिया गया है।

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp