प्रमंडलीय आयुक्त कुमार रवि के निर्देश पर शहर में सोमवार से अतिक्रमण के विरोध स्पेशल ड्राइव चलाया जाएगा। इसके लिए आयुक्त कुमार रवि के निर्देश पर जिलाधिकारी शीर्षक कपिल अशोक एवं वरीय पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा द्वारा चार टीम का गठन किया गया है यह मल्टी एजेंसी अभियान होगा। जिसमे पटना नगर निगम के पांच अंचलों के पदाधिकारी शाहिद विभिन्न विभागों के पदाधिकारी को शामिल किया गया है यह टीम शहर के मुख्य सड़कों से अतिक्रमण हटाएगी सड़कों पर अवैध व्यावसायिक गतिविधि करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई करेगी तथा सुगम यातायात हेतु प्रबंधन करेगी इसके लिए प्रत्येक टीम में दंडाधिकारियों पुलिस पदाधिकारी सहित महिला पुलिस बल एवं लाठी बाल को भी तैनात किया गया है नगर निकायों से कार्यपालक पदाधिकारी नगर प्रबंधक को मुख्य सफाई निरीक्षक को कर्मियों एवं वीडियोग्राफरो को शामिल किया गया है। बता दे की राजधानी पटना को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने को लेकर लगातार अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है