पटना नगर निगम द्वारा टाउन वेंडिंग कमिटी की बैठक का आयोजन सोमवार को किया गया। बैठक के दौरान नगर आयुक्त एवं फुटपाथी विक्रेता एवं विभिन्न एसोसिएशन के साथ विस्तृत चर्चा की गई।बैठक के दौरान नगर आयुक्त द्वारा निर्देश दिया गया कि शहर के सभी वेडिंग जोन और वेंडर को वार्ड वार स्थान चिन्हित कर दिया जाएगा। नगर निगम के जो वेडिंग जोन बने हुए है उन्हें लॉटरी सिस्टम के माध्यम से जगह उपलब्ध कराया जाएगा। सभी वेंडर को निर्देश दिया गया कि नेहरु पथ पर टाईमिंग के साथ ही दुकान लगया जाएगा। सुबह 5 से 9 एवं शाम 7 से 10 बजे तक चार घंटे ही दुकानें लगेगी। जिससे यातायात बाधित न हो। गौरतलब है कि पटना नगर निगम द्वारा वेंडर को स्पष्ट निर्देश दिया गया कि नेहरू पथ के ब्लैक टॉप दुकान नहीं लगेगी।मांस मछली के वेंडर को निर्देश दिया गया कि किसी भी सूरत में खुले में मांस मछली नहीं बेचना है। ऐसा करने पर पटना नगर निगम द्वारा कार्रवाई की जाएगी।इसके साथ ही मॉनसून एवं जलनिकासी की तैयारी के लिए नगर आयुक्त द्वारा सभी वेंडर को स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि *नालों पर अतिक्रमण हटाने के लिए निगम द्वारा जीरो टॉलरेंस की नीति को अपनाया जा रहा है।* दुकानदार इसमें सहयोग करें एवं कर्मियों के साथ किसी तरह की अप्रिय घटना को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बैठक में संयुक्त नगर आयुक्त, अपर नगर आयुक्त, राज्य स्वास्थ्य समिती के पदाधिकारी, बिहार चैम्बर ऑफ कॉमर्स, ट्रेफिक डीएसपी, नियोजन पदाधिकारी, फुटपाथी दुकानदार संघ के प्रतिनिधि मौजूद रहे।