Patna : राजधानी पटना के फुलवारी शरीफ प्रखंड में लगातार हो रही बारिश अब जानलेवा बनती जा रही है। पिछले दो दिनों में कच्ची झोपड़ियों की दीवार गिरने से दो अलग-अलग घटनाओं में मौत हो चुकी है, जिससे इलाके में दहशत का माहौल है।
ताजा मामला परसा बाजार थाना क्षेत्र के सकराईचा गांव का है, जहां रविवार को हो रही लगातार बारिश के चलते एक मिट्टी की झोपड़ी की दीवार ढह गई। इस हादसे में 50 वर्षीय नागेंद्र साह की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान सीताराम जीवन साह के बेटे नागेंद्र साह के रूप में हुई है, जो अपने भाई बालगिंदर के साथ रहते थे। बताया गया कि नागेंद्र अत्यंत गरीब परिवार से ताल्लुक रखते थे। उनकी पत्नी उनसे अलग रहती थी और कोई संतान भी नहीं थी। माता-पिता की मृत्यु पहले ही हो चुकी थी।
इससे पहले शनिवार को फुलवारी शरीफ के ही हिन्दुनी गांव में एक कच्ची दीवार गिरने से दो छोटे बच्चों की मौत हो गई थी। दोनों हादसों ने इलाके में झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले गरीब परिवारों के बीच डर का माहौल पैदा कर दिया है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासन द्वारा अभी तक कोई ठोस राहत या पुनर्वास की व्यवस्था नहीं की गई है। क्षेत्रीय प्रतिनिधियों और अधिकारियों से जल्द कार्रवाई की मांग की जा रही है।
बारिश के मौसम में हर साल इस तरह की घटनाएं सामने आती हैं, लेकिन गरीबों के लिए सुरक्षित आश्रय स्थल अब भी एक सपना बना हुआ है। प्रशासन के लिए यह एक चेतावनी है कि समय रहते कदम उठाए जाएं, नहीं तो ऐसी घटनाएं लगातार जान लेती रहेंगी।
दानापुर से पशुपतिनाथ शर्मा की रिपोर्ट