बिहार के देवघर की पावन धरती पर पहली बार बागेश्वर धाम सरकार के पीठाधीश्वर बागेश्वर बाबा आने वाले हैं. दरअसल,जानकारी के अनुसार बिहार में बाबा भोले के पावन धाम यानी देवघर में मार्च महीने के 14 और 15 तारीख को आचार्य धीरेंद्र शास्त्री का आगमन होने वाला है.बागेश्वर बाबा अपने इस दो दिवसीय दौरे के दौरान हनुमान कथा कहेंगे साथ ही लोगों की अर्जी भी सुनेंगे . बता दे की इस दौरान दिव्या दरवार का भी आयोजन किया जाएगा .बताते चले की बाबा बागेश्वर देवघर के कॉलेज मैदान में 14 मार्च और 15 मार्च को कथा कहेंगे .देवघर में बाबा के आने की तैयारी जोरो पर है . वही देवघर वासी बाबा बागेश्वर की एक झलक पाने के लिए बेहद खुश हैं. खबर यह भी आ रही है की इस बार बाबा बागेश्वर की यह बिहार यात्रा बहुत स्पेशल है क्योंकि इस बार न सिर्फ कथा होगा बल्कि कथा के साथ साही दरबार लगेगा . पिछले साल भी मई के महीने में बाबा बागेश्वर बिहार के नौबतपुर आए थे अब एक बार फिर वो बिहार आने वाले हैं ऐसे में यह अनुमान लगाया जा रहा है की भारी संख्या में भक्तों की भीड़ देखि जा सकती है.