Join Us On WhatsApp

पटना में बागेश्वर बाबा का भव्य स्वागत, एयरपोर्ट से लेकर होटल तक भक्तों का जमावड़ा

baba bageshwar reached patna

बाबा बागेश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री  बिहार की राजधानी पटना पहुंच गए हैं. सुबह 8 बजे पटना एयरपोर्ट पहुंचे, उसके बाद वहां से अपने समर्थकों के साथ होटल पानाश आए. भारी संख्या में स्वागत करने सुबह से ही श्रद्धालुओं का ताता लगा रहा. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह भी बाबा को रिसीव करने एयरपोर्ट पहुंच गए वहीं बीजेपी सांसद मनोज तिवारी खुद गाड़ी ड्राइव कर बाबा को एयरपोर्ट से होटल तक लाए. एयरपोर्ट से लेकर होटल पनाश तक बाबा के समर्थकों का हुजूम देखा गया. सभी 'जय श्री राम' और बाबा बागेश्वर की जय लगा रहे थे.  बाबा ने भी हाथ जोड़कर सबका स्वागत किया. 


बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री 13 से 17 मई तक पटना के नौबतपुर में हनुमंत कथावाचन करेंगे वहीं 15 मई को उनका दिव्य दरबार लगेगा, जिसमें वो भक्तों का पर्चा बनाएंगे. बाबा के आगमन से एक महीने पहले से ही बिहार का सियासी पारा चढ़ा हुआ था. बाबा के पक्ष और विपक्ष दोनों में नेताओं ने खूब अपने आवाज बुलंद किए. सत्ताधारी आरजेडी और जदयू के नेताओं ने बाबा के विरोध में बयान दिए तो भाजपा बाबा के समर्थन में खड़ी दिखी. इन बयानबाजियों से बिहार का सियासी पारा बढ़ा हुआ है. और अब बाबा बागेश्वर पटना पहुंच गए हैं और एयरपोर्ट पहुंचकर उन्होंने कहा कि बिहार हमारा है और हो. अब देखना दिलचस्प होगा बाबा के आगमन के बाद अब इसपर कितनी सियासत होती है.   

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp