Daesh NewsDarshAd

गया पहुंचे बागेश्वर धाम वाले बाबा, सार्वजनिक समारोह की अनुमति नहीं,रिसोर्ट से ही करेंगे ऑनलाइन प्रवचन

News Image

Bodhgaya- बागेश्वर धाम वाले बाबा पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री गया पहुंच गए हैं. वे बोधगया के एक रिसॉर्ट में ठहरे हैं. जिला प्रशासन द्वारा उन्हें सार्वजनिक कार्यक्रम में शामिल होने की अनुमति नहीं दी गई है. उनका दिव्या दरबार भी नहीं होगा.इसलिए बागेश्वर बाबा रिसोर्ट से ही भागवत कथा का प्रवचन करेंगे और इसे ऑनलाइन सुना जा सकेगा इसके लिए रिसोर्ट में ही व्यवस्था की गई है. यहां आम लोगों को एंट्री नहीं मिलेगी बल्कि जिन्होंने पहले से चुनिंदा लोगों ने बुकिंग कराई है उन्हें ही प्रवचन स्थल पर एंट्री मिलेगी.. गया पहुंचने पर स्थानीय लोगों ने उनका भविष्य तरीके से स्वागत किया वहीं उनके प्रवास स्थल पर सुरक्षा के लिए व्यापक इंतजाम जिला प्रशासन द्वारा की गई है.

 बोधगया पहुंचने पर बागेश्वर बाबा पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने मीडिया कर्मियों से बात करते हुए कहा की सनातन धर्म को एकजुट करने के लिए हुए एक यात्रा पर निकल रहे हैं करीब 160 किलोमीटर की पदयात्रा वे करेंगे और इस यात्रा के दौरान सनातन धर्मावलंबियों को एकजुट करने ऊंच-नीच और छुआछूत को दूर करने को लेकर आम लोगों के बीच जागरूकता अभियान चलाएंगे.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image