बाबूलाल मरांडी ने कहा की लोकतंत्र में क़ानून सबके लिए बराबर हैं चाहे वो आम व्यक्ति ही क्यू ना हों लेकीन इंडिया यलांस क़े लोग ये चाहते हैं की लेकिन की खास लोगो क़े लिए खास क़ानून बने राज्य क़े Cm को 10 समन भेजा गया था और दिल्ली क़े cm को भी कई बार नोटिस भेजा गया हैं लेकीन ये लोग क़ानून को नकराने का काम किया हैं ये लोग लोकतंत्र को ही नहीं मानते हैं और लोकतंत्र को अपने तरिके से चलना चाहते हैं और वैसे लोग को जेल में ही रहना चाहिए अभी सही जगह पहुँचे हैं वैसे लोग
मोदी जी ने साफ साफ कहा है जिन लोगो ने जनता का गाढ़ी कमाई को लुटा हैं उसे हम पाई पाई निकालने का काम करेंगे । सारे एंजेसी को स्वतंत्रत किया गया की आप अपना काम कीजिये उस दिन से इंडिया एलाईनस क़े जो नेता हैं वो सब लोग परेशान हैं। उन्होंने कहा की ये लोग सत्ता में रहते हैं तो ये सोचते हैं की जितना लूटना हैं लूटो, हम झारखण्ड की ही बात करते हैं झारखण्ड को कितना लुटा गया हैं झारखण्ड की बालू बिहार भेजी गई है और अब झारखण्ड क़े लोग बालू क़े लिए तरश रहें हैं यहाँ तक की प्रधानमंत्री आवास बनानर क़े लिए भी सोचना पड़ता हैं
झारखण्ड में भी दारू घोटाले की भी जब जांच होंगी तो झारखण्ड में भी कई दोषी निकलेंगे हमने कई बार cm को पत्र लिखा हैं जांच करवाई जाये।
शराब घोटाला के कारण दिल्ली में मनीष सिसोदिया वहां के मुख्यमंत्री जेल चले गए ल।। आप देखेंगे कि झारखंड में भी दारू घोटाला का जांच होगी तो कई अफसर मंत्री नहीं बचेंगे। यहां सरनेम बदल बदल के लोगों को काम दिया गया है। यहां जमकर घोटाला करना लूटना इन लोगों ने इस तरीके से किया है, अब यह लोग रो रहे हैं मोदी जी हमें परेशान कर रहे हैं।
इंडिया एलायंस में कई-कई ऐसे लोग हैं जो सनातन को गाली देता है, जो जांच एजेंसी को इग्नोर करता है ,जनता को गुमराह करते हैं ,फिर जोर-जोर से चिल्लाना। इंडिया अलायंस में जो भी वे चोरी भी करते हैं और चिल्लाते भी हैं। अगर जांच एजेंसी गलत होती तो फिर लोअर कोर्ट से लेकर हाई कोर्ट तक बेल मिल जाता बाहर चले आते ,,,किस प्रकार से यह लोग नॉरेटिव करने का कोशिश करते हैं। झारखंड में जब भी बोलो तो हेमंत सोरेन बोलते थे हम खाटी आदिवासी हैं, यह लोग आदिवासी के नाम पर विक्टिम कार्ड खेलना शुरू करते हैं यह चलेगा नहीं। बगल (बिहार) में लालू प्रसाद यादव है सिपाह सलाहकार ऐसे रहेंगे तो क्या चलेगा।
हेमंत सोरेन जब सत्ता में आए तो लूटना शुरू कर दिए एक भी चीज को नहीं छोड़ा, पहले भी केंद्र में मनमोहन सिंह की सरकार थी तो कई घोटाले हुए। एक प्रकार से भ्रष्टाचारियों का भाईचारा (इंडिया) गठबंधन बना हुआ है। देश को इनको चिंता नहीं है बस कुर्सी की चिंता है कैसे सत्ता में हम बने रहे उसके लिए तुष्टीकरण करना। कांग्रेस को बताना चाहिए की इनकम टैक्स ने जो नोटिस दिया था वह सही था या गलत। इन्होंने बरसों बरसों तक टैक्स को लंबित रखा यह लोग अपने आप को कानून से बड़े समझते हैं।कानून सबको पालन करना पड़ेगा। वही धनबाद से भाजपा के लोकसभा उम्मीदवार ढुल्लू महतो पर भ्रष्टाचार और हत्या मर्डर के आरोप बाबुलाल मरांडी ने कहा किसी में भी 2 साल से अधिक की सजा होती तो वह चुनाव लड़ने के काबिल नहीं होते आरोप लगाना हो तो कोई भी आरोप लगा देता हैं।