पलामू के कार्यक्रम में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी भी मौजूद थे। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि नवंबर-दिसंबर में होने वाले विधानसभा चुनाव में झारखंड में सरकार बदलनी है। उन्होंने लोगों से अपील की कि लोग संकल्प लेकर जाएं और परिवर्तन के लिए लग जायें। राज्य की जेएमएम-कांग्रेस की सरकार से पांच वर्ष का हिसाब किताब मांगे। उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार को अपने कार्यकाल का जवाब देना होगा।
उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि अगर चुनौती नहीं होगी तो जीत का मजा नहीं आएगा। चुनाव से पहले झारखंड की महागठबंधन सरकार वोटरों को मंईंया सम्मान योजना के रूप में चारा दे रही है। अगर इतनी ही चिंता थी तो पांच साल पहले जब सरकार बनी थी उसी समय इस योजना को लागू कर देते। लोग पांच वर्ष तक इस योजना से लाभांवित होते, लेकिन जान बूझकर के चुनावी महीने में इसे लागू किया गया, ताकि वोट बैंक बटोर सकें।