Join Us On WhatsApp
BISTRO57

बुरे काम का बुरा नतीजा: प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या की रची थी साजिश, पर खुद हो गई शिकार..

Bad consequences of bad deeds: She conspired with her lover

Desk- पुरानी कहावतें हैं कि बुरा काम का बुरा नतीजा और दूसरे के लिए गड्ढा खोदने वाला खुद उसमें गिरता है.. इसका एक ताजा उदाहरण बिहार के गया कि एक घटना को लिया जा सकता है जिसमें शादी के बाद प्रेमी के प्यार में पागल प्रेमिका ने अपने ही पति को रास्ते से हटाने के लिए साजिश रची, पर वह खुद इस साजिश का शिकार हो गई और दुनिया से अलविदा हो गई. पति की हत्या के लिए जिस शूटर को उसने सेट किया था, उसका निशाना चूक गया और गोली पति के बजाय खुद उसे लग गई. उस महिला की मौके पर ही मौत हो गई जबकि पति मामूली रूप से घायल हुआ. 


इतना सब कुछ होने के बावजूद पति को अपनी पत्नी पर थोड़ा भी शक नहीं था यही वजह है कि उसने इस घटना के लिए पुराने विवाद को मानते हुए पुलिस में शिकायत की, पर जब पुलिस की टीम ने गहन छानबीन की तो मामला कुछ और ही निकला. पुलिस ने मृतका के साथ साजिश रचने वाले और घटना को अंजाम देने वाले प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है.


 पूरी घटना की बात करें तो 28 अगस्त को चंदौती थाना अंतर्गत कंडी नवादा से से बुनियादगंज जाने के क्रम में विजय कुमार की पत्नी की गोली मारकर हत्या हुई थी. वह महिला अपने पति विजय के साथ बाइक पर बैठकर जा रही थी. इसी क्रम में घात लगाकर अपराधियों ने दूसरी बाइक से पीछा कर वारदात को अंजाम दिया था. चलती बाइक में ही यह घटनाक्रम हुआ था. घटना करने के बाद अपराधी भाग निकलने में सफल रहे थे.


जब यह घटना हुई थी तो मृतका के पति विजय कुमार ने इसे पुरानी रंजिश का नतीजा बताया था और स्थानीय युवक पर ही आरोप लगाया गया था लेकिन पुलिस ने जब छानबीन शुरू की तो पूरी कहानी ही बदली निकली. इस संबंध में जिले के SSP  आशीष भारती ने बताया कि मृतक महिला का उसके दोस्त के साथ अफेयर चल रहा था. अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति को राह से हटाने के लिए हत्या की साजिश रची थी. योजना के अनुसार वह अपने पति के साथ बाइक पर बैठकर जा रही थी. इसी दौरान उसके पति को गोली मारी जानी थी, लेकिन चलती बाइक होने के कारण पिस्तौल की गोली निशाने से चूकी और गोली पति की हत्या करने की योजना बनाने में शामिल पत्नी को ही लग गई और मौके पर उसकी मौत हो गई.

 इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. मोबाइल का सिम कार्ड, एक बाइक आदि की बरामदगी हुई है. इस मामले का खुलासा करने में शामिल पुलिस की टीम को पुरस्कृत किया जाएगा.


bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp