Daesh NewsDarshAd

सरकारी अस्पताल की सेवा लेने वाले बिहार के मरीजों के लिए बुरी खबर...

News Image

Patna - सरकारी अस्पताल की सेवा लेने वाले मरीजों के लिए बुरी खबर है.आज से तीन दिन तक बिहार के सरकारी अस्पतालों में ओपीडी सेवा नहीं मिल पाएगी क्योंकि कोलकाता में रेजीडेंट डॉक्टर के साथ हुए रेप और हत्या मामले में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की बिहार इकाई ने हड़ताल की घोषणा की है. इस घोषणा को लेकर IMA बिहार ने एक भी विज्ञप्ति  जारी की है जिसमें लिखा है कि पहले अस्पताल में एक महिला चिकित्सक की हत्या हो जाती है और फिर दोबारा चिकित्सक के लिए न्याय मांगने वाले चिकित्सकों के ऊपर हमला हो जा रही है. इस घटना के विरोध में शनिवार 16 अगस्त सुबह 6:00 से रविवार 17 अगस्त सुबह 6:00 बजे तक अस्पताल में सभी प्रकार के कार्य ठप रहेंगे. सिर्फ आकस्मिक सेवा बहाल रहेगी.''-

 बताते चलें कि बिहार के मेडिकल कॉलेज से लेकर सदर अस्पताल और प्रखंड स्तरीय अस्पताल में बड़ी संख्या में मरीज प्रतिदिन इलाज करने के लिए आते हैं. 15 अगस्त गुरुवार को पहले ही स्वतंत्रता दिवस होने की वजह से अस्पतालों में छुट्टी थी वहीं 16 अगस्त से 18 अगस्त की शाम तक उन्हें ओपीडी की सेवा नहीं मिल पाएगी. वही PMCH जैसे बड़े अस्पतालों में ऑपरेशन भी नहीं होंगे जिन मरीजों को पहले से समय मिला हुआ था उन्हें अब फिर नई तिथि के लिए इंतजार करना होगा.


Darsh-ad

Scan and join

Description of image