BREAKING- बड़ी खबर पेरिस ओलंपिक से है जहां गोल्ड मेडल की आस लगाए भारतवासियों को गहरा झटका लगा है क्योंकि कुश्ती के फाइनल में पहुंची विनेश फोगाट को अयोग्य घोषित कर दिया गया है क्योंकि उनका वजन निर्धारित 50 किलोग्राम से 100 ग्राम ज्यादा पाया गया है.
ओलंपिक समिति द्वारा इस निर्णय के खिलाफ भारत ने अपना विरोध जताया है.
एक भारतीय कोच ने कहा- आज सुबह उसका वजन 100 ग्राम अधिक पाया गया। नियम इसकी अनुमति नहीं देते और उसे अयोग्य घोषित कर दिया गया है। इस तरह से भारत की उम्मीदों ने दम तोड़ दिया है। जब से उन्होंने फाइनल में एंट्री मारी थी। हर कोई खुशी में झूम रहा था, लेकिन इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना ने हर किसी को हैरान कर दिया।