Join Us On WhatsApp
BISTRO57

बाढ़ से प्रभावित राघोपुर की जनता तेजस्वी से मदद मांगने पहुंचे आवास पर

Badh se prabhavit raghopur ki jnta tejasvi se madad mangne p



 नेता विरोधी दल तेजस्वी यादव के विधानसभा क्षेत्र से बाढ़ के कारण रोटी कपड़ा मकान की मांग को लेकर  लालू  तेजस्वी आवास पहुंची काफी संख्या में महिला 


 नेता विरोधी दल तेजस्वी यादव दुबई में है . और राघोपुर में बाढ़ आया हुआ है लोग परेशान है पटना के लाल आवास पर काफी संख्या में महिला राघोपुर से पहुंच गई है. इनका कहना है कि हमें देखने वाला कोई नहीं है प्रशासन की तरफ से कुछ नहीं मिल पा रहा है पिछले 1 महीने से परेशान है घर में अभी भी पानी है और अभी और पानी पड़ रहा है खाना पीना नहीं मिल पा रहा है हालात इतने खराब है कि यह लालू यादव  और तेजस्वी से अपनी गुहार लगाने लालू आवास पहुंच गई. इन्होंने कहा कि कुछ नहीं दिया जा रहा है सिर्फ खान के नाम पर खिचड़ी दिया जाता है और वह भी कई लोगों को मिला कई लोगों को नहीं मिला इन्होंने कहा कि अब हम लोग करें तो क्या करें हम लोग तेजस्वी यादव के विधानसभा क्षेत्र से आए हैं लेकिन हमें देखने वाला कोई नहीं है


bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp