Daesh NewsDarshAd

बागमती एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त, 19 यात्री घायल, कई ट्रेने डायवर्ट..

News Image

Desk- मैसूर से दरभंगा जा रही बागमती एक्सप्रेस हादसे का शिकार हो गई है इसमें अभी तक 19 यात्रियों के घायल होने की खबर है. राहत और बचाव का कार्य लगातार जारी है. इस रेल मार्ग पर आवागमन प्रभावित हो गया है और कई ट्रेनों को डायवर्ट करके चलाया जा रहा है. घायलों को  चेन्नई के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. तमिलनाडु के उपमुख्यमंत्री उदयनिधि स्टालिन ने घायल यात्रियों से मुलाकात की.

 बताते चलें कि मैसूर से दरभंगा जा रही बागमती एक्सप्रेस ट्रेन (12578) शुक्रवार को तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई के पास कवरैप्पेट्टै रेलवे स्टेशन के पास एक मालगाड़ी से टकरा गई. इससे ट्रेन के 3 बोगी में आग लग गई , वहीं कई बोगी पटरी से उतर गई.इस हादसे में अब तक 19 लोगों के घायल होने की खबर है. हादसा रात 8.50 बजे हुआ.हादसे के बाद रेल मंत्रालय ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. हेल्पलाइन नंबर कुछ इस प्रकार हैं- चेन्नई डिवीजन में हेल्पलाइन नंबर 04425354151 04424354995, समस्तीपुर- 8102918840, दरभंगा- 8210335395, दानापुर – 9031069105, डीडीयू जंक्शन- 7525039558.
.

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार रात को तमिलनाडु के तिरुवल्लूर में कावराईपेट्टई रेलवे स्टेशन पर खड़ी मालगाड़ी से टकराने वाली दरभंगा बागमती एक्सप्रेस ट्रेन मैसूर से दरभंगा जा रही थी, तभी वह गलती से उस लूप लाइन में आ गई, जहां मालगाड़ी खड़ी थी, जिसके कारण टक्कर हो गई.


Darsh-ad

Scan and join

Description of image