Join Us On WhatsApp
BISTRO57

बाहुबली EX MLA अनंत सिंह अब तोता से खेलते नजर आये..

Bahubali EX MLA Anant Singh was seen playing with a parrot

PATNA-पुस्तैनी संपत्ति के बंटवारे के लिए 15 दिनों की पैरोल पर बाहर निकले पूर्व विधायक बाहुबली अनंत सिंह लगातार चर्चा में है. वह नीतीश कुमार की लगातार तारीफ कर रहे हैं तो लालू यादव और तेजस्वी पर निशाना साथ रहे हैं. उन्होंने आज उन्होंने ग्रामीण कार्य मंत्री से अशोक चौधरी से मिले और तोते से खेलते नजर आये.

 अपने आवाज पर मंत्री  अशोक चौधरी अपने तोते से अनंत सिंह को मिलाया। अनंत सिंह ने पक्षी को अपने हाथ में लिया और उसे खिलाने लगे। पक्षी से खेलते अनंत सिंह का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.इस वीडियो में अनंत सिंह सफेद शर्ट और पैंट पहने हुए हैं और जूता भी उन्होंने सफेद पहन रखा है।अशोक चौधरी के घर पर सोफा पर वो बैठे हुए हैं और मंत्री अपने तोते को लेकर आते हैं और अनंत सिंह के हाथ में उसे देता है। फिर तोते को लेकर बातचीत होने लगती है।पक्षी से खेलने के बाद अनंत सिंह तोते को उनके मालिक को दे देते हैं। फिर तोता अशोक चौधरी के हाथ पर बैठकर खेलने लगता है।

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp