Join Us On WhatsApp

इस दिन नामांकन दाखिल करेंगे बाहुबली पूर्व विधायक 'अनंत सिंह', पढ़ें, होंगे निर्दलीय या किसी पार्टी के उम्मीदवार...

इस दिन नामांकन दाखिल करेंगे बाहुबली पूर्व विधायक 'अनंत सिंह', पढ़ें, होंगे निर्दलीय या किसी पार्टी के उम्मीदवार...

Bahubali former MLA 'Anant Singh' will file his nomination o
इस दिन नामांकन दाखिल करेंगे बाहुबली पूर्व विधायक 'अनंत सिंह', पढ़ें, होंगे निर्दलीय या किसी पार्टी के- फोटो : Darsh News

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा हो चुकी है और पार्टियों के साथ ही प्रत्याशी भी अपनी जमीन मजबूत करने में जुट गए हैं। NDA हो या महागठबंधन, अभी दोनों ही गठबंधन में सीट शेयरिंग पर बात चल ही रही है लेकिन इस बीच मोकामा के पूर्व बाहुबली विधायक अनंत सिंह के नामांकन की तिथि सामने आ गई है। बुधवार को अनंत सिंह के एक समर्थक संजीत कुमार ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर जानकारी देते हुए अधिक से अधिक लोगों को नामांकन में शामिल होने का आह्वान भी किया है। संजीत कुमार ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा है कि '14 अक्टूबर को छोटे सरकार नामांकन करेंगे। इस गौरवशाली बेला में सभी जनता मालिक और समर्थकों से आशीर्वाद की कामना है।' 

शामिल होंगे जदयू में

खबर यह भी आ रही है कि अनंत सिंह जदयू की टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। जानकारी मिल रही है कि अनंत सिंह अपने नामांकन से पहले 11 अक्टूबर को जदयू में शामिल होंगे जिसकी तैयारी की जा रही है।

यह भी पढ़ें   -   NDA में सीट शेयरिंग पर चिराग ने तोड़ी अपनी चुप्पी, कहा 'मेरी मांग ...'

बता दें कि अनंत सिंह 2005 और 2010 में जदयू की टिकट पर विधानसभा पहुंचे थे इसके बाद उन्होंने जदयू छोड़ दिया था। 2015 और 2020 में वे निर्दलीय ही विधानसभा चुनाव लड़ा और जीता भी। इस बीच एके 47 मामले में सजा हो जाने के बाद उनकी विधायकी चली गई जिसके बाद 2022 में विधानसभा उप चुनाव में अनंत सिंह की पत्नी ने राजद की टिकट पर चुनाव लड़ा और विधायक बनी। जेल से बाहर आने के साथ ही अनंत सिंह ने खुद जदयू की टिकट पर चुनाव लड़ने की घोषणा की थी। बता दें कि मोकामा में पहले चरण में 6 नवंबर को मतदान होना है जिसके लिए नामांकन की आखिरी तिथि 17 अक्टूबर तक है।

यह भी पढ़ें   -   RJD का बड़ा मास्टरस्ट्रोक, राघोपुर के साथ ही तेजस्वी लड़ेंगे...


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp