MUNGER- बिहार के पांच लोकसभा सीट पर आज मतदान हो रहा है. इस मतदान को लेकर मुंगेर लोकसभा सीट से राजद प्रत्याशी कुमारी अनिता ने जिला प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
मीडिया से बात करते हुए अनीता देवी ने कहा कि मुंगेर में निष्पक्ष मतदान नही हो रहा है. हमारे पोलिंग एजेंट को डराया धमकाया जा रहा है.हमारे मुस्लिम यादव वोटरों को घर से नही निकलने दिया जा रहा है। साथ ही पुलिस पकड़ -पकड़ कर गिरफ्तार कर रही है जिसके कारण चुनाव प्रभावित हो रहा है। उन्होंने कहा अल्पसंख्यक महिलाओ को वोट नहीं करने दिया जा रहा और उसका मोबाईल छीना जा रहा है।उन्होंने कहा कि मुंगेर लोकसभा चुनाव में जिला प्रशासन प्रेशर में काम कर रही है. हमारे कई समर्थक को पुलिस ने पकड रखा है। उन्होंने कहा की इसको लेकर चुनाव आयोग को रिपोर्ट किया जायेगा.
कासिम बाज़ार थाना स्थित सुनील राय ,प्रमोद कुमार नीरज कुमार यादव तथा कुछ लोगो ने कहा कि मुंगेर के कई बूथों पर राजद कार्यकर्ता को पुलिस के द्वारा पिटाई की जा रही है पोलिंग एजेंट को डराया धमकाया जा रहा है. बीएलओ द्वारा पर्ची नही देने के कारण लोगो को काफी दिक्कत हो रही है पुलिस पार्टी प्रशासन निष्पक्ष चुनाव नही करा रही है इसकी शिकायत चुनाव आयोग को देंगे और निर्वाचन पदाधिकारी देंगे ।
मुंगेर से मनीष कुमार की रिपोर्ट