New Delhi : वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही के रिजल्ट उम्मीद के मुताबिक नहीं होने से आज बजाज ऑटो के शेयर (Bajaj Auto Share Price) में 8% से अधिक की गिरावट आई है। ऑटोमोबाइल कंपनी बजाज ऑटो (Bajaj Auto) को वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही में 2005 करोड़ रुपए का शुद्ध मुनाफा (स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट) हुआ है। इसमें सालाना आधार पर 9% की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी ने 1836 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाया था। कंपनी ने जुलाई-सितंबर तिमाही में 13127 करोड़ रुपए की आय की है। एक साल पहले की इसी तिमाही में बजाज ऑटो (Bajaj Auto) की आय 10777 करोड़ रुपए रही थी। इस बार यह 22% बढ़ी है। कंपनी ने आज यानी 16 अक्तूबर 2024 को दूसरी तिमाही के रिजल्ट जारी किए हैं। बता दें, कंपनी के शेयर ने पिछले 1 साल में 106% का मुनाफा दिया है। इसका शेयर 17 अक्टूबर 2023 को 5141 रुपए पर था, जो अब 10624 रुपए पर है। 6 महीने में शेयर 17.22% चढ़ा है। ऐसे में इसके भाव और चढ़ने के अनुमान हैं।
बढ़त के साथ खुला बाजार
आज बीएसई सेंसेक्स 256.71 अंक चढ़कर 81758.07 अंकों पर खुला। निफ्टी 50 में भी 56.10 अंकों की तेजी रही। यह 25027.40 अंकों पर खुला है। बुधवार को घरेलू शेयर बाजार में नुकसान के साथ कारोबार शुरू हुआ था। बंद भी नुकसान के साथ हुआ था। बीते कल बीएसई सेंसेक्स 173.52 अंक गिरकर 81646.60 के लेवल पर खुला था। फिर 319 अंक गिरकर 81501.36 पर बंद हुआ था। निफ्टी 50 भी 48.80 अंकों की गिरावट के साथ 25008.55 अंकों पर खुला था। अंत में 86.05 अंकों की गिरावट के साथ 24971.30 पर बंद हुआ था।
BSE के 30 में से 26 कंपनियों के शेयर हरे निशान में
बीएसई की 30 में से 26 कंपनियों के शेयर हरे निशान में खुले। बाकी 4 कंपनियों के शेयर लाल निशान में खुले हैं। दूसरी ओर निफ्टी 50 की 50 में से 27 कंपनियों के शेयर हरे निशान में खुले हैं। जबकि, 23 कंपनियों के शेयर लाल निशान में थे।
रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर दौड़े
सेंसेक्स की कंपनियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर सबसे अधिक 1.13% की तेजी पर खुले हैं। सनफार्मा 0.95%, बजाज फिनसर्व 0.93%, टाटा मोटर्स 0.91%, मारुति सुजुकी 0.90%, नेस्ले इंडिया 0.82%, लार्सन एंड टुब्रो 0.82%, जेएसडब्लू स्टील 0.81%, एचसीएल टेक 0.80%, इंडसइंड बैंक के शेयर 0.67% की बढ़त के साथ खुले।