Join Us On WhatsApp
BISTRO57

झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले सभी राजनीतिक पार्टियों अपनी दो पेज बयान बाजी तेज कर दिया....

Bandhu Tirkey on Asam CM

इसी कड़ी में झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारिणी अध्यक्ष पूर्व मंत्री झारखंड सरकार के अध्यक्ष बंधु तिर्की ने भारतीय जनता पार्टी के विधानसभा प्रभारी हेमंत विश्व शर्मा के ऊपर ब्यंग्य करते हुए तांत्रिक बाबा का नाम दिया उन्होंने कहा कि लगातार तांत्रिक बाबा केवल घुसपैठ घुसपैठ कर रहे हैं इसके अलावा झारखंड के राजनीतिक तोड़ने का काम कर रहा है केंद्र में उनकी सरकार है रोजगार महंगाई शिक्षा स्वास्थ्य के बारे में बात नहीं करते हैं 

 उनके मुंह से बात नहीं निकलना आदिवासियों का नाम लेकर दम भरना 150 साल से चाय बगान की डेवलपमेंट नहीं कर पाते है उसके बारे में किसी तरह की आप अपने उसको असम में इन चीजों को असम में उसको करना चाहिए कि आप आसाम से कितने घुसपैठीयों को आज तक बाहर किया उसका आंकड़ा पूरे देश के बीच करना चाहिए कितने आंकड़ा आपने किया उसके बारे में तो उनके पास में आपको बताना चाहिए यहां के बारे में की सरकार को 3 साल पहले अस्थिर करने के समय हमको भी फोन किया था मैंने उसको आदत लग गया है आपको हिम्मत है तो यहां जो आदिवासियों का जमीन को जो लूट लिया गया है उसको वापस करने की बात आप कहें लेकिन इन तमाम कभी भी यहां के बारे में यहां के लोगों के बारे में उन महिलाओं के खाते में महिलाओं का सम्मान में 22 तारीख को पूर्ण विधानसभा के पास 15 विधानसभा के 10000 महिलाओं को 22 तारीख को उसका नाम रखे हैं मुख्यमंत्री के सम्मान में मैया का सम्मेलन करेगें।

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp