पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने अपने बयान में कहा था अगर बंगाल जला तो पूरा देश जलेगा । मैं क्यों इस्तीफा दूं । इस्तीफा मांगना है तो पीएम से मांगों । इस बयान पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि अब देखिए जिस हिसाब से हम लोगों ने भी देखा पूरे बंगाल में बीजेपी जो है गुंडागर्दी कर रही है । सामाने बाजारों में से छीना झपट सब कर रही है । एक माहौल जो है एनवायरमेंट जो है शांति का उसको भाजपा के लोग भंग करना चाहते हैं । यह लगातार लोग उकसाने का काम कर रहे हैं । कहीं के लोग हो या और किसी राज्य के हो इन लोगों के झांसे में आने वाले नहीं है । और जहां तक बात है रेप की घटनाएं उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा है । बिहार में लगातार रेप हो रहा है । उस पर लोग क्यों चुप्पी साधे हुए हैं । हर जगह इस तरह का माहौल जो है बीजेपी के लोग जो है पैनिक क्रिएट करना चाहते हैं । जो पूरे असफल रहे हैं ।
बिहार के डीजीपी आरएस भट्टी के सीएआईएसएफ के डीजी बनने पर तेजस्वी ने कहा कि कोई यहां रहना नहीं चाहता अच्छे से अच्छे अधिकारी यहां रहना नहीं चाहते हैं । अभी उनका कार्यकाल बाकी था बल्कि स्टेट का डीजीपी कई गुना सीआईएसएफ के डीजीपी से ताकतवर होता है । किसी को अगर बाई चॉइस डीजीपी बनना है तो वो प्रेफर करता है कि स्टेट का डीजीपी बने । पहले भी वह केंद्र में थे तो उन्हें यहां काम करना था । लॉ एंड ऑर्डर को देखना था । लेकिन यहां जो माहौल है पूरे बिहार में जो आईएएस है कुछ लोग यहां आईपीएस लोगों को दबा कर रखना चाहते हैं । यहां नितेश कुमार के राज में पूरी तरीके से ट्रांसफर पोस्टिंग जो होती है आईएएस आईपीएस की होती है और नीलाम किया जाता है । जो सबसे अधिक नीलामी में भागीदार होगा उसी को अच्छी पोस्टिंग नीतीश कुमार के राज्य में मिलेगा । पूरी तरीके से खुला नीलामी होता है । यह सब जानते हैं । इसलिए जो अच्छा अधिकारी हैं । रहना नहीं चाहते हैं । यहां माहौल ऐसा बना दिया गया है जो फेयर काम करता है उस पर दबाव डाला जाता है । यह सारी चीज हैं जिससे कोई अधिकारी यहाँ रहना नहीं चाहते हैं ।
जेपी नड्डा दो दिवसीय दौरे पर बिहार आ रहे हैं इस सवाल के जवाब में तेजस्वी ने कहा कि आना चाहिए सब कोई को आना चाहिए । बिहार उनके लिए हमेशा चैलेंजिंग रहा है । बिहार तो आना ही चाहिए उन लोगों को । अपने बल पर सरकार नहीं बना पाए । हालांकि इस बार लोकसभा में उन लोगों का टॉय टॉय फीस हो गया । 400 पार कर रहे थे बीजेपी वाले लोग क्या स्थिति हुई सब कोई देख लिया । अभी भी तो पिछलगु बने हुए हैं ।