Daesh NewsDarshAd

बंगाल की घटना पर तेजस्वी यादव का बड़ा बयान

News Image

 पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने अपने बयान में कहा था अगर बंगाल जला तो पूरा देश जलेगा । मैं क्यों इस्तीफा दूं । इस्तीफा मांगना है तो पीएम से मांगों । इस बयान पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि अब देखिए जिस हिसाब से हम लोगों ने भी देखा पूरे बंगाल में बीजेपी जो है गुंडागर्दी कर रही है । सामाने बाजारों में से छीना झपट सब कर रही है । एक माहौल जो है एनवायरमेंट जो है शांति का उसको भाजपा के लोग भंग करना चाहते हैं । यह लगातार लोग उकसाने का काम कर रहे हैं । कहीं के लोग हो या और किसी राज्य के हो इन लोगों के झांसे में आने वाले नहीं है । और जहां तक बात है रेप की घटनाएं उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा है । बिहार में लगातार रेप हो रहा है । उस पर लोग क्यों चुप्पी साधे हुए हैं । हर जगह इस तरह का माहौल जो है बीजेपी के लोग जो है पैनिक क्रिएट करना चाहते हैं । जो पूरे असफल रहे हैं ।

 बिहार के डीजीपी आरएस भट्टी के सीएआईएसएफ के डीजी बनने पर तेजस्वी ने कहा कि  कोई यहां रहना नहीं चाहता अच्छे से अच्छे अधिकारी यहां रहना नहीं चाहते हैं । अभी उनका कार्यकाल बाकी था बल्कि स्टेट का डीजीपी कई गुना सीआईएसएफ के डीजीपी से ताकतवर होता है । किसी को  अगर बाई चॉइस डीजीपी बनना   है तो वो प्रेफर करता है कि स्टेट का डीजीपी बने । पहले भी वह केंद्र में थे तो उन्हें यहां काम करना था । लॉ एंड ऑर्डर को देखना था । लेकिन यहां जो माहौल है पूरे बिहार में जो आईएएस है कुछ लोग यहां आईपीएस लोगों को दबा कर रखना चाहते हैं । यहां नितेश कुमार के राज में पूरी तरीके से ट्रांसफर पोस्टिंग जो होती है आईएएस आईपीएस की होती है और नीलाम किया जाता है । जो सबसे अधिक नीलामी में भागीदार होगा उसी को अच्छी पोस्टिंग नीतीश कुमार के राज्य में मिलेगा । पूरी तरीके से खुला नीलामी होता है । यह सब जानते हैं । इसलिए जो अच्छा अधिकारी हैं । रहना नहीं चाहते हैं । यहां माहौल ऐसा बना दिया गया है जो फेयर काम करता है उस पर दबाव डाला जाता है । यह सारी चीज हैं जिससे कोई अधिकारी यहाँ रहना नहीं चाहते हैं । 

 जेपी नड्डा दो दिवसीय दौरे पर बिहार आ रहे हैं इस सवाल के जवाब में तेजस्वी ने कहा कि आना चाहिए सब कोई को आना चाहिए । बिहार उनके लिए हमेशा चैलेंजिंग रहा है । बिहार तो आना ही चाहिए उन लोगों को । अपने बल पर सरकार नहीं बना पाए । हालांकि इस बार लोकसभा में उन लोगों का टॉय टॉय फीस हो गया । 400 पार कर रहे थे बीजेपी वाले लोग क्या स्थिति हुई सब कोई देख लिया । अभी भी तो पिछलगु बने हुए हैं । 

Darsh-ad

Scan and join

Description of image