Breaking- बड़ी खबर भारत के पड़ोसी बांग्लादेश से है जहां की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है और वो सुरक्षित जगह पर चली गई है.अब बांग्लादेश में आर्मी रूल जारी होगा और थोड़ी देर में आर्मी चीफ देश को संबोधित कर सकते हैं
बताते चलें कि आरक्षण को लेकर बांग्लादेश में पिछले कई दिनों से लगातार आंदोलन हो रहा है. पहले इस आंदोलन में छात्र संगठन भाग ले रहे थे लेकिन बाद में इसमें कट्टरपंथी तत्व भी शामिल हो गए और फिर यह आंदोलन काफी हिंसक रूप ले लिया जिसमें सैकड़ो लोगों की मौत हो चुकी है. दर्जनों पुलिसकर्मी की पीटकर हत्या कर दी है. प्रदर्शनकारी प्रधानमंत्री आवास में भी घुस चुके हैं.अब पुलिस को पीछे हटाया जा रहा है और आर्मी कमान संभालने जा रही है. इस समय बांग्लादेश में इंटरनेट सेवा ठप कर दी गई है.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री शेख हसीना ने इस्तीफा देने के बाद प्रधानमंत्री आवास छोड़ दिया. वे ढाका से कहीं दूर सुरक्षित स्थान पर चली गई है. हालांकि प्रधानमंत्री शेख हसीना के इस्तीफा और आर्मी रूल को लेकर अधिकारी तौर पर किसी तरह की पुष्टि नहीं की गई है.सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शेख हसीना के भारत आने की चर्चा हो रही है.