Daesh NewsDarshAd

22 मार्च से लगातार 6 दिनों तक के लिए बंद रहेंगे बैंक, जल्दी-जल्दी निपटा लें पूरा काम

News Image

देश में मार्च के प्रवेश से ही प्रमुख त्योहारों का दौर शुरु हो गया है. इन्हीं प्रमुख त्योहारों में शामिल होली जल्द ही आने वाली है. अगले हफ्ते ही बड़े ही धूमधाम से पूरे देश में होली का पर्व मनाया जाएगा. ऐसे में देश के कई राज्यों में कई दिनों तक बैंकों में अवकाश रहने वाला है. ऐसे में अगर आपको भी अगले हफ्ते बैंक से जुड़ी हुई कोई भी जरूरी काम निपटाना है तो ध्यान रखें कि 22 मार्च से लेकर 29 मार्च के बीच कई प्रदेशों में बैंकों में छुट्टियां रहने वाली है. पूरे देश में 25 मार्च 2024 यानी सोमवार को होली का त्योहार मनाया जाएगा. 

जल्द निपटा लें बैंक से जुड़ा काम

इससे पहले दूसरे शनिवार और रविवार के कारण भी बैंकों में छुट्टी रहेगी. छुट्टियों को देखते लगातार कहा जा रहा कि, अगर आपको बैंक से जुड़ा कोई काम पूरा करना है तो उसकी प्लानिंग पहले ही कर लें. 22 मार्च को बिहार दिवस के कारण बिहार में बैंकों में अवकाश रहेगा. वहीं 23 मार्च को चौथे शनिवार के कारण पूरे देश में बैंकों में छुट्टी रहने वाली है. वहीं 24 मार्च को रविवार की छुट्टी के कारण बैंक बंद रहेंगे. वहीं 25, 26 और 27 मार्च को होली के कारण अलग-अलग राज्यों में बैंक बंद रहने वाले हैं. ऐसे में 22 मार्च से लेकर 29 मार्च तक आठ दिनों में से 7 दिनों में बैंकों में अवकाश रहने वाला है.

नेटबैंकिंग की सुविधाएं रहेंगी जारी

इधर 29 मार्च को गुड फ्राइडे के कारण अगरतला, गुवाहाटी, जयपुर, जम्मू, शिमला और श्रीनगर को छोड़कर पूरे देश में बैंकों में अवकाश रहेगा और 31 मार्च को रविवार के कारण छुट्टियां रहेंगी. हालांकि, आपको बता दें कि, बैंक एक जरूरी वित्तीय संस्थान में से एक हैं. ऐसे में बैंकों में लंबी छुट्टी के कारण कई बार ग्राहकों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. आजकल नेट बैंकिंग , मोबाइल बैंकिंग और यूपीआई ने लोगों के काम को आसान कर दिया है. आप घर बैठे भी एक खाते से दूसरे खाते में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं. वहीं कैश ट्रांजैक्शन के लिए आप एटीएम का इस्तेमाल कर सकते हैं. तो कुल मिलाकर देखा जाए तो नेटबैंकिंग की सुविधाएं जारी रहेगी.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image