जमशेदपुर: झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के यौन शोषण की फर्जी FIR कॉपी वायरल करने के मामले में जदयू नेता समेत तीन पर कदमा थाने में मामला दर्ज कराया गया है। सोनारी निवासी संतोष सिंह के बयान पर कदमा थाना में मानगो आशियाना निवासी विकास सिंह, विधायक सरयू राय के पूर्व सचिव आनंद कुमार और इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) के पूर्व महासचिव डॉ. मृत्युंजय सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है।
घटना के बाद कदमा व मानगो थाना की पुलिस विकास सिंह के घर देर रात नोटिस लेकर पहुंची। विकास के घर पर नहीं मिलने पर मोबाइल पर उसे बातचीत कर नोटिस रिसीव करने और गिरफ्तार करने की बात कही। कुछ देर पुलिस वहां रहने के बाद वापस लौट गई। तीनों पर रांची सिटी एसपी कार्यालय की मुहर का दुरुपयोग कर एक फर्जी FIR की कॉपी बनाने और सोशल मीडिया में इसे वायरल करने का आरोप है।