बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन का करियर खतरे में है. दरअसल, बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष फारूक अहमद ने शाकिब अल हसन के खिलाफ मर्डर केस वाले मामले पर बड़ा बयान दे दिया है.बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष फारूक अहमद ने कहा है की पाकिस्तान के खिलाफ रावलपिंडी टेस्ट के बाद शाकिब अल हसन के भविष्य के बारे में फैसला लिया जा सकता है.बता दे की कपड़ा फैक्ट्री कर्मचारी रुबेल के पिता रफीकुल इस्लाम ने शाकिब अल हसन के खिलाफ मर्डर केस फाइल किया है.
बता दे की शनिवार के दिन शेर-ए-बांग्ला नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में लंबी बैठक होने के बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष फारूक अहमद ने इस मामले पर कहा है की अभी तक इस मामले पर कुछ भी कानूनी नोटिस नहीं जारी हुआ है. हालांकि, 30 अगस्त को रावलपिंडी में पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले दूसरे टेस्ट से पहले शाकिब अल हसन पर बड़ा फैसला लिया जा सकता है.