Join Us On WhatsApp

BCCI की होने वाली बैठक हुई स्थगित, इस मुद्दे को लेकर होने वाली थी चर्चा

BCCI's meeting postponed, this issue was to be discussed

बड़ी खबर सामने आ रही है बीसीसीआई की बैठक से जुड़ी हुई, जिसे स्थगित कर दिया गया है. दरअसल, पिछले दिनों BCCI सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का विषय चर्चा में रहा है. सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट के संबंध में 29 मार्च को गुवाहाटी में बीसीसीआई अधिकारियों की मीटिंग होने वाली थी. लेकिन, अब एक मीडिया रिपोर्ट में बड़ा खुलासा हुआ है कि मीटिंग को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है.वहीं, बैठक को लेकर कहा जा रहा है कि, इसमें भारतीय क्रिकेट टीम के भविष्य पर चर्चा हो सकते थे. फिलहाल मीटिंग की नई तारीख को लेकर कोई अपडेट सामने नहीं आया है. इधर, इंडिया टुडे में छपी एक रिपोर्ट अनुसार, बीसीसीआई के अधिकारी, सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट के संबंध में गौतम गंभीर और अजीत अगरकर से मुलाकात करने वाले थे. इस बैठक में टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान को लेकर चर्चा की उम्मीद जताई गई थी. बताते चलें कि फिलहाल टेस्ट टीम के कप्तान रोहित शर्मा हैं.

इस रिपोर्ट अनुसार विराट कोहली, रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में A+ कैटेगरी में बने रहेंगे. मगर रोहित शर्मा के टेस्ट करियर पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं. विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में अपने भविष्य को लेकर चयनकर्ताओं से संपर्क किया था. कोहली के लिए इंग्लैंड दौरा बहुत अहम रह सकता है, जिसमें सफलता और असफलता ही उनके भविष्य की दिशा तय कर सकती है. यह भी उम्मीद जताई गई थी कि श्रेयस अय्यर की सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में वापसी हो सकती है, जिन्हें पिछले साल डोमेस्टिक क्रिकेट ना खेलने के कारण सूची से बाहर कर दिया गया था.

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp