Join Us On WhatsApp
BISTRO57

बड़ा हादसा टला बस डिबाइड से टकराई

Bda hadsa tla bass dibaid se tkrao

पटना के इनकम टैक्स गोलंबर पर बिहार राज्य पथ परिवहन निगम की बस का हादसे का शिकार हो गई,गनीमत रहा की कोई भी यात्री इसमें घायल नही हुआ ,किसी को कोई चोट नहीं आई ।दरअसल गांधी मैदान से यात्रियों को लेकर बस दानापुर जा रही थी लेकिन अचानक इनकम टैक्स गोलंबर के पास बस का चक्का ब्लास्ट कर गया जिसके कारण बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर के ऊपर चढ़ गई और रोड के उस पार चली गई,हालांकि बस की रफ्तार कम रहने की वजह से बस नियंत्रण में रहा और ड्राइवर ने बस को तुरंत रोक दिया...जैसे ही घटना हुआ तुरंत इनकम टैक्स गोलंबर पर तैनात ट्रैफिक पुलिस और स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची, कुछ देर बाद बस का चक्का बना कर बस को मौके से हटाया गया।

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp