राज्य में बढ़ते हुए अपराध को लेकर राजद ने सरकार पर निशाना साधा है राजद के प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने कहा बिहार में अपराध सर चढ़ कर बोल रहा है और अब तो बीजेपी के विधायक और सांसद भी इस बात को कबूलने लगे हैं कि बिहार में कभी कुछ भी हो सकता है राजद प्रवक्ता ने कहा कि बिहार में पुलिस महकमा ठीक ढंग से काम नहीं कर रहा है और खुद राज्य के मुखिया थके हुए अचेत है जिसके कारण यह तमाम चीज हो रही हैं विपक्ष जब आवाज उठाता है तो उल्टे उस पर ही दोष दिया जाता है।