Daesh NewsDarshAd

बढ़ते जल स्तर पर मंत्री विजय चौधरी का बयान

News Image

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और जल संसाधन मंत्री विजय चौधरी ने गोपालगंज, पश्चिमी चंपारण , पूर्वी चंपारण , गंडक बराज और इन इलाकों में उफनाई नदियों का हवाई सर्वे किया । सर्वे से लौटने के बाद विजय चौधरी ने अपने कार्यालय में मीडिया को संबोधित किया । इस दौरान विजय चौधरी ने कहा कि पिछले कई दिनों से नेपाल में लगातार बारिश हो रही थी  । नेपाल में होने वाली बारिश की वजह से बिहार के कई जिला प्रभावित होता है । अत्यधिक बारिश होने की वजह से 15 से लेकर 20 वर्षों का रिकॉर्ड टूटा है । 2004 के बाद इतना पानी आया है । अत्यधिक पानी आने की वजह से गंडक और कोशी नदी में जल स्तर बढ़ा है । तटबंध पर दबाव बढ़ा है । लेकिन हमारे अभियंता लगातार निगरानी रखे हुए है । मुख्यमंत्री लगातार हालात की जानकारी ले रहे है और मुख्यमंत्री ख़ुद हवाई सर्वेक्षण कर पूरी तस्वीर देखी है ।गोपालगंज से लेकर वाल्मीकि नगर का निरीक्षण किया और वरिष्ठ अधिकारियों से बात कर कई निर्देश भी दिया और जानकारी भी ली । जिन इलाक़ों में पानी घुसा है उन इलाक़ों में बचाव का कार्य किया जा रहा है ।मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को साफ़ साफ़ निर्देश दिया है कि जो बाढ़ प्रभावित है उन्हें तुरंत आवश्यक मदद पहुंचाया जाए ।विजय चौधरी ने कहा कि कल शाम के बाद से पानी घटना शुरू हुआ है । लेकिन कब बारिश होने लगे और पानी बढ़ने लगे ये कोई नहीं बता सकता है । फ़िलहाल कोशी और गंडक नदी के जल स्तर में कुछ कमी आई है । लेकिन लगातार जल संसाधन विभाग लगातार अलर्ट है । लेकिन समस्या ये है कि गिरते जल स्तर की वजह से कटाव की समस्या बढ़ जाती है । जिस पर नज़र रखी जा रही है । जो लोग भी इससे प्रभावित हुए है उनके भोजन से लेकर तमाम सहायता पहुँचाई जा रही है । तटबंध के अंदर बसे लोग को समस्या हो रही है । ऐसे लोगो को तुरंत मदद पहुँचाने के साथ साथ सुरक्षित स्थान पर ले जाने का निर्देश दिया गया है ।

Darsh-ad

Scan and join

Description of image