Darbhanga - बिहार में अब फर्जी लोग पुलिस बनकर वाहन चेकिंग अभियान चला रहे हैं और लोगों से ठगी कर रहे हैं. ऐसा मामला दरभंगा में सामने आया है, इसके बाद पुलिस महकमा में हड़कंप मच गया है. ऐसे में आम लोगों को सावधान होने की जरूरत है.
मिली जानकारी के अनुसार दरभंगा शहरी इलाके में हर दिन पुलिस वाहन चेकिंग करते देखा जा सकता है ऐसे में सड़क किनारे फर्जी पुलिस वाहन चेकिंग का गिरोह मिल जाए तो आम लोग उसके चक्कर में फंस जाते है असली पुलिस वाला समझ उसके झांसे में आ जाते है। ऐसा ही हुआ जब पुलिस की वर्दी पहन वाहन चेकिंग कर रहे है विश्विद्यालय थाना के बाघ मोड़ बेला गुमटी के पास पुलिस की वर्दी, दरोगा की तरह दो स्टार लगा ,पिस्टल जैसा कुछ कमर में दबाये फर्जी दरोगा खड़ा था ,बुलेट पर सवार अमर यादव,और केशव यादव जा रहे रहे थे फर्जी दारोगा ने रोका और गाड़ी की चाभी निकाल ली ,और पेपर मांगा ,इंसोरेंस का पेपर देख RC की मांग की ,बगल में घर था,दोनो में से अमर यादव RC लाने घर गया,इस बीच फर्जी दरोगा ने मोबाइल ले लिया और थाने चलने की बात कही ,डरा वाहन चालक गाड़ी के पिछे बैठ चल दिया फर्जी दारोगा उसे विश्विद्यालय थाना के बगल में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गया और दवा लाने के नाम पर बुलेट गाड़ी और मोबाईल ले फरार हो गया।
जब वह दवा लेने के लिए गया तो वहां लगे CCTV में नकली पुलिस वाला की तस्वीर कैद हो गया। अब पूरे मामले में असली पुलिस वाले ने जांच शुरू कर दिया है ,सूचना मिलते पुलिस हरकत में आयी है.SDPO सदर अमित कुमार के निर्देश पर टेक्निकल सेल की टीम लग गई सीसीटीवी कैमरे को खंगाल रही है।
दरभंगा से तुलसी झा की रिपोर्ट