Desk- 18 वीं लोकसभा सत्र की शुरुआत आज हो गई. शुरुआत के पहले दिन नए सांसदों को शपथ दिलाई जा रही है.
सत्र शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद भवन परिसर में मीडिया कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज देश के लिए ऐतिहासिक दिन है.उन्होंने नवनिर्वाचित सांसदों का स्वागत करते हुए बधाई और शुभकामनाएं दी
प्रधानमंत्री मोदी ने 18 अंक के महत्व पर प्रकाश डाला और इसे काफी शुभ बताया गया. इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने 25 जून को याद किया, जब 50 साल पहले इंदिरा गांधी की सरकार ने 25 जून को इमरजेंसी लाई थी. उन्होंने देश के लोकतंत्र के लिए इसे काला धब्बा बताया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश की जनता ने उन्हें तीसरी बार अपार बहुमत के साथ सरकार चलाने का आशीर्वाद दिया है. उन्होंने पिछले दो कार्यकाल में जो काम किया है उसकी अपेक्षा तीन गुणे मेहनत से काम करेंगे. उन्होंने विपक्ष से भी देश को आगे बढ़ाने में अपनी भूमिका निभाने की अपील की. देश को एक अच्छे और जिम्मेदार विपक्ष की आवश्यकता है, उन्हें विश्वास है कि विपक्ष सिर्फ स्लोगन पर ध्यान नहीं देगी बल्कि देश को आगे बढ़ाने में सरकार का सहयोग भी करेंगी