2025 में होने वाले आईपीएल की चर्चा अभी से ही जोरों पर है. कई तरह के उलटफेर देखने के लिए मिल सकते हैं, जिसके कारण क्रिकेट फैंस की नजर लगातार बनी हुई है. बता दें कि, तमाम स्टार प्लेयर्स एक टीम से दूसरी टीम में जा सकते हैं, जिसमें रोहित शर्मा का नाम भी शामिल है. हिटमैन को लेकर अफवाहें तेज हैं कि मुंबई इंडियंस उन्हें रिलीज कर देगी और लखनऊ सुपर जायंट्स 50 करोड़ रुपये की कीमत में खरीद लेगी. लेकिन इन बातों में कितनी सच्चाई है, इस बात का खुलासा खुद लखनऊ के मालिक संजीव गोयनका ने कर दिया है.
वहीं, इससे पहले इस बात को लेकर काफी उत्सुकता है कि 10 फ्रेंचाइजी अपने मौजूदा रोस्टर से कितने खिलाड़ियों को रिटेन करेंगी. सभी की नजरें मुंबई इंडियंस पर हैं. उनके पास मौजूदा भारतीय टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव हैं, टी20 विश्व कप विजेता कप्तान रोहित शर्मा, मौजूदा कप्तान हार्दिक पंड्या, वरिष्ठ गेंदबाज और पहले कप्तानी के दावेदार जसप्रीत बुमराह के रूप में बड़े सूरमाओं की फौज है. यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या मुंबई इंडियंस इन सभी सुपर स्टार्स को रिटेन कर पाता है. इस बीच सोशल मीडिया पर एक अफवाह वायरल हुई कि संजीव गोयनका के स्वामित्व वाली लखनऊ सुपर जायंट रोहित शर्मा को टीम में लेने के लिए 50 करोड़ रुपये का पैकेज देने के लिए तैयार है.
इधर, संजीव गोयनका ने अब एक इंटरव्यू में उन अफवाहों का जवाब दिया है. एक हिंदी वेबसाइट की माने तो, स्पोर्ट्स तक को दिए जवाब में कहा कि, ये सभी अटकलें बेवजह हैं. मुंबई इंडियंस रोहित शर्मा को रिलीज करेगी या नहीं, वह नीलामी में आ रहे हैं या नहीं, अगर वह आ भी जाते हैं तो अगर आप अपनी सैलरी कैप का 50 प्रतिशत एक खिलाड़ी पर खर्च करने जा रहे हैं, तो आप बाकी 22 खिलाड़ियों को कैसे मैनेज करेंगे ? इस पर उनसे पूछा गया- तो क्या वह आपकी विश लिस्ट में हैं ? इस दौरान उन्होंने सीधा जवाब तो नहीं दिया लेकिन उन्होंने यह कहा कि, हर किसी की एक विश लिस्ट होती है. आप चाहते हैं कि आपकी टीम में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी, सर्वश्रेष्ठ कप्तान हो. आपके पास क्या है और क्या उपलब्ध है. आप उससे क्या कर सकते हैं. यही वह चीज है. मैं किसी को भी चाह सकता हूं लेकिन यही बात सभी फ्रेंचाइजी पर लागू होती है. आपको हर कोई नहीं मिलेगा.